पटना: वीक्षक को अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले पहुंच जाना है. सेंटर पर उन्हें क्लास रूम एलॉट किया जायेगा. वीक्षक अपने क्लास रूम में आधा घंटा पहले पहुंचेंगे. परीक्षा हॉल में वीक्षक अपनी तरह से पूरा निरीक्षण करेंगे. हॉल में रखे सारे बेंच-डेस्क को दीवारों से अलग करेंगे. हर […]
पटना: वीक्षक को अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले पहुंच जाना है. सेंटर पर उन्हें क्लास रूम एलॉट किया जायेगा. वीक्षक अपने क्लास रूम में आधा घंटा पहले पहुंचेंगे. परीक्षा हॉल में वीक्षक अपनी तरह से पूरा निरीक्षण करेंगे. हॉल में रखे सारे बेंच-डेस्क को दीवारों से अलग करेंगे. हर परीक्षा हॉल में बेंच-डेस्क और दीवारों के बीच इतना स्पेश रखना है, जिससे वीक्षक बेंच डेस्क के चारों ओर निरीक्षण कर सकें. ये सारे निर्देश पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास ने तमाम केंद्राधीक्षकों को दिया हैं.
पटना जिले में कदाचार मुक्त इंटर की परीक्षा हो, इसके लिए बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में केंद्राधीक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में पटना जिले के 77 केंद्राधीक्षक शामिल हुए थे. मौके पर जिला शिक्षा कार्यालय के डीपीओ डाॅ अशोक कुमार के साथ कई पदाधिकारी मौजूद थे.
सारे परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं की जांच के लिए महिला वीक्षक, महिला पुलिस और महिला केंद्राधीक्षक रखी जायेगी. इसके लिए सारे परीक्षा केंद्रों पर कपड़े से घेर कर अस्थायी छोटा सा जांच घेरा तैयार किया जायेगा. इसी में छात्राओं की जांच की जायेगी. छात्राओं की जांच परीक्षा केंद्र के बाहर और अंदर परीक्षा कक्ष में भी किया जायेगा. पटना जिले में तमाम परीक्षा केंद्र पर चार हजार वीक्षकों काे परीक्षा में लगाया जायेगा.