सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपने स्टाफ व करीबियों के नाम भी कई आैर गोदामाें का आबंटन करा लिया है. दूसरी ओर झारखंड के पूर्व मंत्री ने भी किसानों को दिये जाने वाले वेयरहाउस का आबंटन अपने करीबियों के नाम करवा लिया है. ये सभी वेयरहाउस 200-200 वर्ग फीट के हैं.
Advertisement
नेताओं ने भी कराया गोदाम का आबंटन
रांची : पंडरा कृषि उत्पादन बाजार समिति में ई-ट्रेडिंग के नाम पर गोदामों के आबंटन में न केवल व्यापारियों ने, बल्कि पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने भी हाथ धोया. किसानों के नाम पर गोदाम के आबंटन में एक पूर्व मंत्री के करीबी ने सबसे अधिक गोदाम हासिल किये. वह बाजार समिति में सुपरवाइजर भी हैं. वहीं […]
रांची : पंडरा कृषि उत्पादन बाजार समिति में ई-ट्रेडिंग के नाम पर गोदामों के आबंटन में न केवल व्यापारियों ने, बल्कि पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने भी हाथ धोया. किसानों के नाम पर गोदाम के आबंटन में एक पूर्व मंत्री के करीबी ने सबसे अधिक गोदाम हासिल किये. वह बाजार समिति में सुपरवाइजर भी हैं. वहीं व्यापारियों के नाम पर गोदाम आबंटन करानेवालों में भाजपा के एक नेता भी हैं.
यानी जिसे जहां मौका मिला, सबने अपनी पैरवी-पहुंच के बदले गोदामों का आबंटन कराया. जो सचमुच के इसके हकदार थे, वे पीछे रह गये.
पत्नी के नाम ले लिया गोदाम: भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष व वर्तमान में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य सत्यनारायण सिंह ने अपनी पत्नी किरण सिंह के नाम 360 वर्गफीट का गोदाम आबंटित करा लिया. दस्तावेज में उनका पता है… सिंह पैलेस, राजीव नगर, गैस गोदाम, हेहल रांची. पर फर्म का नाम नहीं है. बिना फर्म के नाम पर दुकान के आबंटन पर सवाल उठ रहे है.
नाम क्रम संख्या
संजय तिर्की,कमड़े 1
सिद्धांत तिर्की,सोहराई तिर्की,कमड़े 2
सोनी तिर्की, पंडरा 3
मालती देवी, रवि स्टील 4
पंकज कुमार चौरसिया,मांडर 5
बालकृष्ण उरांव, पंडरा 6
किरण कुमारी, इटकी रोड 7
नाम क्रम संख्या
मंगल तिर्की, रातू रोड 8
शमशेर अहमद,पंडरा 9
शक्ति तिर्की,पंडरा 10
अगर तिर्की, पंडरा 11
सुनील टोप्पो, बनहोरा 12
अनिल मिंज,बनहोरा 13
इ-ट्रेडिंग के लिए …
इस्माइल हुसैन,पंडरा 14
व्यापारियों के लिए वेयर हाउस
रामवतार प्रसाद, कैलाश नगर 7
मदन प्रसाद, कमड़े 10
देवेंद्र तिवारी,पंडरा 13
मधुकांत सिंह,पिस्का मोड़ 14
रामविलास गुप्ता,पंडरा 15
अनिल कुमार पांडेय, पिस्का मोड़ 16
प्रवीण कुमार अग्रवाल, आर्यनगर रातू रोड 18
चंद्रिका प्रसाद यादव, धुर्वा 20
किरण सिंह, सिंह पैलेस, हेहल 21
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement