22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा के खिलाफ कल से अभियान चलायेगा चेंबर

स्कूलों व कॉलेजों में विद्यार्थियों को किया जायेगा जागरूक पुलिस पदाधिकारियों से की जायेगी धंधेबाजों पर कार्रवाई की मांग बोकारो : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स में छह से 12 फरवरी तक स्कूलों व कॉलेजों में नशे के खिलाफ जागृति अभियान चलायेगा. छह फरवरी को प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिलेगा और सात से 10 फरवरी तक विभिन्न […]

स्कूलों व कॉलेजों में विद्यार्थियों को किया जायेगा जागरूक

पुलिस पदाधिकारियों से की जायेगी धंधेबाजों पर कार्रवाई की मांग
बोकारो : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स में छह से 12 फरवरी तक स्कूलों व कॉलेजों में नशे के खिलाफ जागृति अभियान चलायेगा. छह फरवरी को प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिलेगा और सात से 10 फरवरी तक विभिन्न थाना प्रभारियों को मांग पत्र सौंपा जायेगा. 11 फरवरी को डीआइजी से मिल कर अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की जायेगी.
यह निर्णय सेक्टर चार सिटी सेंटर में शनिवार को हुई चेंबर की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता रवींद्र कुमार ने की. चेंबर के पदाधिकारियों ने बोकारो में बढ़ते अवैध नशे के जाल से युवाओं, छात्रों, किशोरों तथा अभिभावकों को सावधान रहने की अपील की. श्री कुमार ने कहा कि अभिभावक बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें. चेंबर ने अपने सर्वे में पाया कि इन दिनों बोकारो जिला और खासकर बोकारो नगर व आस-पास का क्षेत्र में अवैध नशा का कारोबार तेजी से चल रहा है.
वक्ताओं ने कहा कि धंधेबाज नशीली दवाइयाें, एल्ड्रीन, गांजा, चरस आदि का लत युवकों को लगा रहे हैं. इससे अापराधिक प्रवृति बढ़ रही है. बोकारो में पढ़ने वाले बाहर के छात्रों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. परिस्थितियों का विस्तृत आकलन करने के बाद चेंबर ने जन जागृति अभियान चलाने का निर्णय लिया है. बैठक में महामंत्री राजेंद्र विश्वकर्मा, भईया प्रीतम, ज्ञानेंद्र पांडेय, अनिल कुमार सिंह, जगदीश चौधरी, प्रवीण कुमार सिन्हा, पुरुषोत्तम राजहंस, सत्येंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार अग्रवाल, राम कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार, नवीन कुमार, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें