14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TTE ट्रेन में सोए हुए यात्रियों से नहीं मांगने आएंगे टिकट, अब नहीं टूटेगी नींद

पटना : भारतीय रेल वर्ष 2010 में बने अपने एक नियम को सख्ती से लागू करने जा रही है. यह नियम यात्रियों के पक्ष में है. इससे यात्रियों की सुविधा बढ़ जायेगी. जानकारी के मुताबिक रेलवे ने इस सुविधा से संबंधित पत्र और आदेश सभी जोन को भेज दिया है. अब रिजर्व टिकट के यात्रियों […]

पटना : भारतीय रेल वर्ष 2010 में बने अपने एक नियम को सख्ती से लागू करने जा रही है. यह नियम यात्रियों के पक्ष में है. इससे यात्रियों की सुविधा बढ़ जायेगी. जानकारी के मुताबिक रेलवे ने इस सुविधा से संबंधित पत्र और आदेश सभी जोन को भेज दिया है. अब रिजर्व टिकट के यात्रियों को रात दस बजे से लेकर सुबह के छह बजे तक जगाया नहीं जायेगा. उनका टिकट इस दौरान चेक नहीं किया जायेगा. रेलवे ने इसका आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि टिकट चेकिंग स्टॉफ आरक्षित डिब्बों में सफर कर रहे रेल यात्रियों के टिकट को सुबह छह बजे से लेकर रात के दस बजे तक ही चेक कर सकते हैं. यानि अब यात्रियों को निंद से जगाकर टिकट नहीं चेक किया जा सकता.

रेलवे ने दिया आदेश

रेलवे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आरक्षित श्रेणी के यात्रियों के टिकट को यात्रा के स्टार्टिंग में ही टिकट चेक हो जाना चाहिए. जिनका टिकट चेक हो चुका है और उस बोगी से टीटीई टिकट चेक करके जा चुके हैं, उसमें दोबारा आकर टिकट चेक नहीं किया जा सकता. नियम में प्रावधान है कि यात्रियों को परेशान नहीं किया जा सकता. सर्कुलर के मुताबिक रात को दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक आरक्षित डिब्बे में यात्रा कर रहे यात्रियों से कुछ परिस्थितियों में ही टिकट की जांच की जा सकती है.

क्या है मामला

रेलवे के नये नियम के मुताबिक रात को ट्रेन में सफर कर रहे और सो रहे यात्रियों को अब टिकट जांच के लिये जगाया नहीं जायेगा. ट्रेन के स्लीपर और वातानुकूलित श्रेणी में इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है. रेलवे ने यह उपाय यात्रियों की शिकायत को देखते हुए किया है. यात्रियों ने नींद के दौरान टीटीई द्वारा परेशान करने और जगाकर टिकट मांगने की शिकायत रेलवे से की गयी थी. यात्रियों ने नींद से जगाने पर आपत्ति जताई थी, उसके बाद रेलवे ने यह व्यवस्था की है. हालांकि यात्री पर संदेह होने या फिर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कुछ बात होने पर उसके सामानों की जांच की जा सकती है और उसे जगाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें