17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MLC अशोक अग्रवाल के पोते के अपहरण का प्रयास

कटिहार. एमएलसी अशोक अग्रवाल के भतीजे संजय अग्रवाल के पुत्र अंकित अग्रवाल (10) का शुक्रवार को अपहरण का प्रयास करने की बात सामने आयी है. हालांकि अंकित सकुशल बरामद हो गया है. लेकिन पूरी तरह से होश में नहीं रहने की वजह से पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर पा रही है. शहर के नया टोला […]

कटिहार. एमएलसी अशोक अग्रवाल के भतीजे संजय अग्रवाल के पुत्र अंकित अग्रवाल (10) का शुक्रवार को अपहरण का प्रयास करने की बात सामने आयी है. हालांकि अंकित सकुशल बरामद हो गया है. लेकिन पूरी तरह से होश में नहीं रहने की वजह से पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर पा रही है. शहर के नया टोला निवासी संजय अग्रवाल का पुत्र अंकित अग्रवाल शुक्रवार को अपने घर से यह कह कर निकला था कि वह कॉपी खरीदने बाजार जा रहा है. बाजार आने के दौरान अज्ञात अपराधी उसका अपहरण कर अपने साथ शहर से बाहर ले जाना चाह रहे थे.
अपराधियों ने बच्चे को कुछ नशे वाला पदार्थ दे दिया था. वह शहर के ही न्यू कॉलोनी में भटक रहा था. इसी दौरान वहां के वार्ड पार्षद दीपक पासवान की नजर उस पर पड़ी. पूछने पर बताया कि उसे कुछ लोगों ने नशे वाली कुछ चीज सुंघा दिया और फिरौती के लिए अपहरण करने की बात कह रहे थे. इतना सुनते ही दीपक ने उसका नाम पता पूछा तो अंकित ने बताया कि वह एमएलसी अशोक अग्रवाल का पोता है. दीपक पासवान ने उसे तुरंत अपने साथ लेकर एमएलसी के घर पहुंचा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ एमएलसी के घर पर उमड़ पड़ी. काफी नशे में होने के कारण अंकित साफ-साफ कुछ बताने की स्थिति में नहीं था. आनन-फानन में नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू दल बल के साथ एमएलसी के घर पहुंच अंकित का बयान लेने का प्रयास किया. लेकिन बच्चे के होश में नहीं होने के कारण बयान नहीं ले सके.
परिजनों ने बताया कि घर से अंकित कॉपी खरीदने की बात कहकर निकलने के बाद काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर चिंता होने लगी. हमलोगों ने खोजबीन शुरू भी कर दिया था. दूसरे लोगों से भी पूछताछ किया लेकिन कोई पता नहीं चला. इसी दौरान पता चला कि अंकित एमएलसी अशोक अग्रवाल के घर पर है. हमलोग दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे तो पाया कि अंकित बेहोश है. एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर पुलिस जांच में जुट गयी है कि आखिर माजरा क्या है. पुलिस अभी इस मामले को अपहरण से जोड़ कर नहीं देख रही है.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने पहले तो ऐसी किसी जानकारी से इनकार कर दिया. लेकिन बाद में जोर देने पर कहा कि यह अपहरण का मामला नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें