मुंगेर : एक ओर जहां पिछले तीन दिनों से कनकनी बरकरार है़ वहीं अब कोहरे के कहर से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित होने लगा है़ हाल यह है कि दिन में खिली धूप भी कनकनी के बीच पूरी तरह फीका पड़ रहा है़ इस कारण आम जनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ खास कर सुबह व शाम के समय तो लोग अपने घरों से निकलने में भी तौबा करने लगे हैं. हालांकि वैज्ञानिकों की मानें तो शनिवार से तापमान के पारा में धीरे- धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी गयी है़
कोहरे के कहर से यातायात प्रभावित: पिछले दो दिनों से कोहरे के कहर ने यातायात को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है़ गुरुवार की शाम से ही कोहरे की रफ्तार बढ़ने लगी़ जैसे- जैसे शाम ढलती गयी, वैसे- वैसे कोहरे की सघनता भी बढ़ती चली गयी़ रात में तो सड़क दिखाई ही नहीं पड़ने लगी़ इस कारण चल रहे बड़े- बड़े वाहन को चालक ने सड़क किनारे ही खड़ा कर कोहरे के छटने का इंतजार करने लगे़ वहीं सुबह में जैसे ही लोग अपने-अपने काम पर घर से निकले, उन्हें कोहरे की कहर सताने लगी़ दो पहिया वाहन हो या चार पहिया, सभी वाहनों की लाइटें जली हुई थी़ साथ ही काफी धीमी गति में चल रहे वाहन सामने वालों को सतर्क करने के लिए लगातार हॉर्न का प्रयोग कर रहे थे़ शुक्रवार की देर शाम में ऐसी ही स्थिति बनी रही़
कनकनी के आगे सब कुछ फेल: पिछले तीन दिनों से बढ़ी हुई कनकनी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है़ लोग सुबह व शाम में अपने- अपने घरों से निकलने में भी तौबा कर रहे हैं. शुक्रवार को भी अधिकतम तामान जहां 24 डिग्री सेल्सियस पर कायम रहा़ वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा रहा़ हाल यह था कि दोपहर में खिली धूप भी कनकनी के कारण फीका सा लग रहा था़ दिन में भी लोगों को गर्म कपड़ों में ही सिमटा रहना पड़ा़ हालांकि कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है़