10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेलर पलटा, चालक की मौत

दुर्घटना. चुटूपालू घाटी में तीखी मोड़ पर लगातार हो रहे हादसे ट्रक ड्राइवर सीवान बिहार का निवासी बताया गया पोस्टमार्टम के लिए शव को हजारीबाग भेजा गया रामगढ़ : रामगढ़-रांची फोरलेन मार्ग पर चुटूपालू घाटी में शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे एक मालवाहक ट्रेलर के पलटने से उसके चालक की मौत ट्रक में ही […]

दुर्घटना. चुटूपालू घाटी में तीखी मोड़ पर लगातार हो रहे हादसे
ट्रक ड्राइवर सीवान बिहार का निवासी बताया गया
पोस्टमार्टम के लिए शव को हजारीबाग भेजा गया
रामगढ़ : रामगढ़-रांची फोरलेन मार्ग पर चुटूपालू घाटी में शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे एक मालवाहक ट्रेलर के पलटने से उसके चालक की मौत ट्रक में ही दबकर हो गयी. ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर चालक की पहचान अरविंद भारती (पिता त्रिगुणा भारती, गोरिया, कोढी सिवान, बिहार) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार रांची से लोहे का भारी रॉल लेकर रामगढ़ की ओर आ रहा ट्रेलर एचआर38क्यू-5984 अनियंत्रित होकर पलट गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत चुकी थी.
मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. इधर दो फरवरी को घाटी में सड़क दुर्घटना में मारे गये दो युवकों में से एक का शिनाख्त नहीं हो सकी है. मामले पर थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि शव को सदर अस्पताल रामगढ़ से लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया है. बता दें कि ट्रेलर सड़क हादसा जिस स्थान पर हुआ है वहां पर अब तक सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है. एनएचएआइ व प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. घटना वाला स्थान चुटूपालू घाटी का यह सबसे गंभीर मोड़ है. दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें