11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी लांड्रिंग: जांच के सिलसिले में इडी अधिकारी को कोलकाता पुलिस बुलायी थी, लालबाजार नहीं पहुंचे मनोज कुमार

कोलकाता : करोड़ों रुपये के मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अधिकारी मनोज कुमार को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, वह अपने घर से सीधे सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित इडी कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने संवाददाताओं […]

कोलकाता : करोड़ों रुपये के मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अधिकारी मनोज कुमार को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, वह अपने घर से सीधे सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित इडी कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने संवाददाताओं को अपराह्न तीन बजे कोलकाता पुलिस मुख्यालय पहुंचने की संभावना जतायी थी, लेकिन देर शाम तक वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हो सके.

इस बारे में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (5) विशाल गर्ग से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इडी और मनोज कुमार दोनों की ओर से पुलिस सेे कुछ वक्त मांगा गया है. फिलहाल इस मसले को लेकर अब आधिकारिक तौर पर कोलकाता पुलिस का क्या रुख होगा, इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया है.

कथित मनी लांड्रिंग के मामले और उपरोक्त मसले को लेकर रोजवैली के मालिक गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू के साथ मनोज कुमार के संपर्क की जांच इडी अपने स्तर पर यानी विभागीय जांच कर रहा है. सूत्रों के अनुसार जांच के सिलसिले में इडी की ओर से कोलकाता पुलिस से कई तथ्यों की जानकारी भी मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें