Advertisement
डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ले जेनरल सुब्रत साहा ने कहा जमशेदपुर-आदित्यपुर के उद्योग आर्मी को कर सकते हैं सप्लाई
जमशेदपुर: डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (प्लानिंग व सिस्टम) लेफ्टिनेंट जेनरल सुब्रत साहा ने कहा है कि आदित्यपुर और जमशेदपुर के उद्योगों में सेना की जरूरतों की आपूर्ति की काफी संभावनाएं हैं. यहां की तकनीक व कंपनियों की उत्कृष्टता के कारण ही सेना ने भी रुचि जतायी है. निश्चिततौर पर सेना से जुड़कर यहां की […]
जमशेदपुर: डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (प्लानिंग व सिस्टम) लेफ्टिनेंट जेनरल सुब्रत साहा ने कहा है कि आदित्यपुर और जमशेदपुर के उद्योगों में सेना की जरूरतों की आपूर्ति की काफी संभावनाएं हैं. यहां की तकनीक व कंपनियों की उत्कृष्टता के कारण ही सेना ने भी रुचि जतायी है. निश्चिततौर पर सेना से जुड़कर यहां की कंंपनियां अपने कारोबार को तेजी से आगे बढ़ा सकेंगी. गुरुवार को सरायकेला स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड में उद्यमियों संग परिचर्चा के के बाद मीडिया से बातचीत में कहीं. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है, ताकि छोटे और मंझोले उद्योग भी सेना के जरिये अपने कारोबार को बढ़ा सकें.
सेना में छोटे से लेकर बड़े कारोबार के लिए खुले हैं दरवाजे : श्री साहा ने बताया कि सेना के साथ 40 बिलियन यूएस डॉलर तक कारोबार की संभावनाएं हैं. इसमें 60 फीसदी से अधिक सामान विदेशों से आयात होता है. हम चाहते हैं कि हर हाल में देश में निर्मित अधिक से अधिक सामान का इस्तेमाल सेना में किया जाये. झारखंड संसाधन परिपूर्ण है और जमशेदपुर व आदित्यपुर क्षेत्र में संभावनाएं हैं. इनके लिए दरवाजा खोला गया है, आवश्यक कदम उठाये गये हैं.
छोटे व मंझोले उद्योगों से आये हैं आवेदन : श्री साहा ने बताया कि छोटे व मंझोले उद्योगों से बड़ी संख्या में आवेदन (आरएफआइ) आये हैं.
आवेदनों का अध्ययन किया जा रहा है. इसके बाद उन्हें मंजूरी दी जायेगी. कंपनियां वेबसाइट के जरिये भी पूरी जानकारी ले सकती हैं, ताकि मेक इन इंडिया का कॉन्सेप्ट साकार हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement