7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात 10 बजे तक महिला प्रशिक्षु से लिया जा रहा कार्य

जमशेदपुर: नियमों को ताक में रख सिदगोड़ा स्थित टिमकेन इंडिया कंपनी में महिला डिप्लोमा प्रशिक्षु से बी शिफ्ट में काम कराया जा रहा है. कंपनी के कपसेल विभाग में कार्यरत एक महिला प्रशिक्षु से बी शिफ्ट में रात 10 बजे तक कार्य लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी महिला प्रशिक्षु से […]

जमशेदपुर: नियमों को ताक में रख सिदगोड़ा स्थित टिमकेन इंडिया कंपनी में महिला डिप्लोमा प्रशिक्षु से बी शिफ्ट में काम कराया जा रहा है.
कंपनी के कपसेल विभाग में कार्यरत एक महिला प्रशिक्षु से बी शिफ्ट में रात 10 बजे तक कार्य लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी महिला प्रशिक्षु से रात 10 बजे तक कार्य कराने से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है.
एंबुलेंस से भेजा जा रहा महिला प्रशिक्षु काे घर. टिमकेन कंपनी से महिला प्रशिक्षु को रात 10:25 बजे एंबुलेंस से उसके आवास तक ले जाकर छोड़ा जा रहा है. बी शिफ्ट समाप्त होने पर महिला की कंपनी गेट पर बैग की जांच भी पुरुष सिक्यूरिटी कर्मी करते हैं.
प्रशिक्षु से कराया जा रहा प्रोडक्शन
इधर सी शिफ्ट में आइआइटी और डिप्लोमा प्रशिक्षुओं (पुरुष) से कार्य लिया जा रहा है. विगत चार दिनों से कंपनी में प्रशक्षिुओं को सी शिफ्ट में कार्य पर बुलाया जा रहा है. पूर्व में आइआइटी और डिप्लोमा प्रशक्षिुओं से टिमकेन कंपनी ए और बी शिफ्ट में बुलाया जाता था. वहीं चार दिनों से प्रशिक्षुओं को सी शिफ्ट में बुलाकर प्रशिक्षण के नाम पर प्रोडक्शन कराया जा रहा है. इधर पूर्व में यूनियन नेतृत्व ने कंपनी प्रबंधन की इन्हीं नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इसकी शिकायत उप-श्रमायुक्त से करने की बात कहीं थी. वर्तमान में कंपनी में लगभग 200 प्रशिक्षु और लगभग 350 ठेका कर्मी हैं, जबकि स्थायी कर्मियों की संख्या 258 के लगभग है.
रात्रि में कार्य निषेध. फैक्ट्री ऐक्ट (कारखाना अधिनियम) 1948, सेक्शन (खंड) 66(1) (बी), के अनुसार किसी भी महिला को किसी भी कारखाने में सुबह 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे के बीच के समय के अलावा काम करने की अनुमति नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें