17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एच1बी वीजा में फेरबदल संबंधी आदेश पर बिफरीं ममता, कहा भारतीय आइटी विशेषज्ञों के हितों की रक्षा हमारा दायित्व

कोलकाता : अमेरिका में एच1बी वीजा में फेरबदल संबंधी आदेश लाये जाने की खबरों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि विदेशों रह रहे भारत के आइटी विशेषज्ञों और आइटी कंपनियों के हितों की सुरक्षा करना भारत सरकार का कर्तव्य है. गुरुवार को इस संबंध में एक ट्वीट द्वारा मुख्यमंत्री ने […]

कोलकाता : अमेरिका में एच1बी वीजा में फेरबदल संबंधी आदेश लाये जाने की खबरों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि विदेशों रह रहे भारत के आइटी विशेषज्ञों और आइटी कंपनियों के हितों की सुरक्षा करना भारत सरकार का कर्तव्य है. गुरुवार को इस संबंध में एक ट्वीट द्वारा मुख्यमंत्री ने कहा कि एच1बी वीजा से जुड़ी खबरें चिंताजनक हैं. हमें अपनी आइटी कंपनियों और पेशेवरों की सुरक्षा करनी चाहिए और उन्हें पूरा समर्थन देना चाहिए. भारत को अपने आइटी विशेषज्ञों की विश्व स्तरीय प्रतिभा पर गर्व है. उनके हितों का खयाल रखना हमारा कर्तव्य है.
गौरतलब है कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एच1बी में बड़ा फेरबदल करने के लिए एक नये शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करनेवाले हैं. इसे उनके बड़े पैमाने पर किये जा रहे आव्रजन सुधारों के प्रयास का हिस्सा बताया गया था. इस बारे में मंगलवार को भारत ने कहा था कि उसने अमेरिका को अपने हितों और चिंताओं से अवगत करवा दिया है. एच1बी वीजा नौकरियों के लिए अल्पकालिक वीजा (नॉन-माइग्रेंट वीज) होता है, जो अमेरिकी कंपनियों में विशेषज्ञता की दरकारवाले पेशों मसलन तकनीकी या सैद्धांतिक विशेषज्ञता वाले विशिष्ट क्षेत्रों में विदेशी नागरिकों को रोजगार देने से संबंधित है. हर साल लाखों लोगों को रोजगार पर रखने के लिए तकनीकी फर्में इस तरह के वीजा पर निर्भर करती हैं.
13 को उत्तर बंगाल के दौरे पर जायेंगी सीएम
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर से उत्तर बंगाल के दौरे पर जानेवाली हैं. नवान्न सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री 13 फरवरी को कालिम्पोंग जायेंगी. अपने इस सफर के दौरान 14 फरवरी को वह कालिम्पोंग को आधिकारिक रूप से एक अलग जिला घोषित करेंगी. इसके साथ ही वह डीएम ऑफिस, प्रशासनिक भवन आदि का भी उदघाटन करेंगी. मिरिक को नये सब-डिवीजन का भी मुख्यमंत्री उदघाटन करेंगी. उत्तर बंगाल के इस सफर में वह आैर भी कई सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगी. 16 फरवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता लौट आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें