Advertisement
स्वच्छता की आज परीक्षा
केंद्रीय टीम राजधानी की स्वच्छता की करेगी जांच राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शुक्रवार को केंद्रीय टीम पटना पहुंच कर राजधानी की स्वच्छता की जांच करेगी. केंद्रीय शहरी मंत्रालय के तीन सदस्यीय टीम पहले दिन स्वच्छता को लेकर निगम प्रशासन द्वारा क्या-क्या काम किये गये और किस-किस तरह के उपकरणों की खरीद की गयी है, […]
केंद्रीय टीम राजधानी की स्वच्छता की करेगी जांच
राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शुक्रवार को केंद्रीय टीम पटना पहुंच कर राजधानी की स्वच्छता की जांच करेगी. केंद्रीय शहरी मंत्रालय के तीन सदस्यीय टीम पहले दिन स्वच्छता को लेकर निगम प्रशासन द्वारा क्या-क्या काम किये गये और किस-किस तरह के उपकरणों की खरीद की गयी है, इससे संबंधित डॉक्यूमेंट की जांच करेगी.
साथ ही स्थल निरीक्षण कर वास्तविक साफ-सफाई की पड़ताल करेगी. इस स्वच्छता परीक्षा का परिणाम फरवरी के अंत तक मिलेगा. टीम निगम क्षेत्र के किसी भी इलाके का औचक निरीक्षण कर सकती है. शहर में कितनी दूरी पर डस्टबीन रखी गयी है. ट्वायलेट और शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट बैरिया स्थित डंपिंग यार्ड की स्थिति का भी निरीक्षण टीम कर सकती है. केंद्रीय टीम के आने से पहले निगम प्रशासन गुरुवार को डॉक्यूमेंट तैयार करने में जुटा था. साथ ही शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देकर कचरा उठाव के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश अंचल अधिकारियों काे दिये गये.
पब्लिक रिस्पांस में कमी
शहरवासियों को स्वच्छता को लेकर स्वच्छता एप और आइवीआर नंबर 1696 नंबर के माध्यम से राय देनी थी, लेकिन उम्मीद के मुताबिक शहरवासियों ने रिस्पांस नहीं दिखाया है.
नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. हालांकि, स्वच्छता एप के माध्यम से और आइवीआर नंबर 1696 पर कॉल कर सुझाव मांगे गये थे, लेकिन लोगों ने उम्मीद के अनुरूप रिस्पांस नहीं किया है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के रेस में रहने के लिए यह सर्वेक्षण काफी महत्वपूर्ण है.
पटना : शहर के प्रदूषण को कम करने को लेकर एक्शन प्लान बनाया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को एशियन सिटिज क्लाइमेट चेंज रेजीलायंस नेटवर्क (एसीसीसीआरएन) संस्था के प्रतिनिधियों के साथ नगर व आवास विकास विभाग, पर्यावरण विभाग के साथ-साथ निगम अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में एसीसीसीआरएन की ओर से कहा गया कि ठोस कचरा प्रबंधन, स्टॉर्म वाटर, ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम और वायु प्रदूषण आदि बिंदु हैं, जो क्लाइमेंट चेंज के कारण हैं. इन बिंदुओं पर चरणबुद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि एसीसीसीआरएन प्लान ऑफ एक्शन तैयार कर रहा है, जो एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement