Advertisement
परीक्षा के दो दिन पहले पता चलेगा किस शिक्षक की कहां लगी ड्यूटी
पटना : इंटरमीडिएट 2017 के परीक्षा केंद्रों पर किस शिक्षक की नियुक्ति किस स्कूल में होगी, इसकी जानकारी शिक्षक को उनके नियुक्ति पत्र से दो दिन पहले पता चलेगी. पटना जिला शिक्षा कार्यालय इंटर परीक्षा के केंद्रों पर वीक्षक की नियुक्ति रेंडमली करने जा रहा है. रेंडमली प्रक्रिया अल्फावेट के हिसाब से किया जायेगा. जिला […]
पटना : इंटरमीडिएट 2017 के परीक्षा केंद्रों पर किस शिक्षक की नियुक्ति किस स्कूल में होगी, इसकी जानकारी शिक्षक को उनके नियुक्ति पत्र से दो दिन पहले पता चलेगी. पटना जिला शिक्षा कार्यालय इंटर परीक्षा के केंद्रों पर वीक्षक की नियुक्ति रेंडमली करने जा रहा है. रेंडमली प्रक्रिया अल्फावेट के हिसाब से किया जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो रेंडमली परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर किया जायेगा. एक अनुमंडल में आने वाले तमाम स्कूलों के सभी शिक्षकों को वीक्षक में रूप में लगाया जायेगा.
छात्राअों के सेंटर पर होंगी
केवल शिक्षिकाएं : कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए हर विद्यार्थी की गहन जांच हो, इसके लिए छात्राओं वाले परीक्षा केंद्रों पर केवल शिक्षिकाएं रहेंगी. जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो हर छात्राओं का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर रखा जाता है. ऐसे में जो परीक्षा केंद्र छात्राओं का होगा, वैसे परीक्षा केंद्रों पर केवल शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जायेंगी.
ऑनलाइन भेजा जायेगा नियुक्ति पत्र : जिला शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है.सूची तैयार करने के बाद नियुक्ति पत्र काे बनाया जायेगा. नियुक्ति पत्र प्राचार्य के को ऑनलाइन भेजा जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार ऑफलाइन भी नियुक्ति पत्र भेजा जायेगा. 11 फरवरी के बाद नियुक्ति पत्र वीक्षक को दिया जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार 8 फरवरी तक शिक्षकों की सूची तैयार कर ली जायेगी. इसके बाद सारे कॉलेज और स्कूलों को नियुक्ति पत्र भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement