कटिहार : सौरभ अपहरण कांड जिले का चर्चित अपरहण कांड रहा. इसके बावजूद उक्त मामले में महीनों बीत जाने के बाद पुलिस के पास कोई ठोस जवाब तक नहीं है कि सौरभ है या नहीं. बताते चले कि जिले में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. एक सप्ताह में ही दो हत्या सहित शहर के व्यस्तम इलाके में देर शाम लूट की घटनाओं को अपराधियों ने बेखौफ होकर अंजाम दिया है. जिले व शहर में हुई अपराधिक घटनाओं से जिलेवासी दहशत में जीने को विवश है. वहीं व्यपारी वर्ग में भी दहशत का माहौल व्याप्त है. सनद हो कि बीते मंगलवार को फलका थाना क्षेत्र में एक गिट्टी व्यवसायी की निर्ममता पूर्वक हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को एचएस 77 किनारे रख कर दिया था. इसके अलावा जिले में अन्य कई घटनाएं अबतक घटित हो चुकी है. जिसमें पुलिस को महज असफलता हाथ लगी है. इन मामलों में घटना की सही वजह तक पुलिस बताने में असमर्थ है.
Advertisement
जिले में बढ़ी अापराधिक घटनाएं, खुलासे में पुलिस विफल
कटिहार : सौरभ अपहरण कांड जिले का चर्चित अपरहण कांड रहा. इसके बावजूद उक्त मामले में महीनों बीत जाने के बाद पुलिस के पास कोई ठोस जवाब तक नहीं है कि सौरभ है या नहीं. बताते चले कि जिले में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. एक सप्ताह में ही दो हत्या सहित […]
केस स्टडी: 1, फलका हत्या कांड में अबतक पुलिस के हाथ खाली:
बीते 30 जनवरी को फलका थाना क्षेत्र के रहटा छपन्ना निवासी शंकर कुमार गुप्ता की रात अज्ञात अपराधियों ने घर आने में हत्या कर दी. एसपी के निर्देश पर फौरेंसिक जांच टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर ली. बावजूद घटना को 72 घंटे से अधिक हो गया, लेकिन अबतक मामले में किसी प्रकार को कोई सुराग पुलिस के हाथों नहीं लगी है. वहीं मामले में पुलिस के पास हत्या की सही वजह बताने में अबतक असमर्थ है.
केस स्टडी: 2, ठंडा व्यवसायी के लूटकांड में पुलिस के हाथ खाली:
बीते 25 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के व्यस्तम इलाके में देर शाम सात से आठ की संख्या में आये अपराधियों ने हथियार के बल पर तकरीबन आधा घंटा तक लूटपाट मचाया. इस घटना में अपराधियों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया है. जिस मामले में स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द तो किया इस मामले में पुलिस महज एक अन्य आरोपी को ही गिरफ्तार किया है. उक्त मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है.
अपहरण कांड की नहीं सुलझी गुत्थी
केस स्टडी : 3 , नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला निवासी जयप्रकाश चौधरी के पुत्र सौरभ के अपहरण के मामले की गुत्थी मानों अब वह गुमनामी के अंधेरों में सिमट गयी हो. कुछ दिनों तक जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने आंदोलन कर सौरभ के सकुशल बरादमगी को लेकर पुलिस के उपर दबाब बनाने का भी प्रयास किया था, लेकिन अब तो लोग सौरभ का नाम तक भूल चुके है. वहीं सौरभ अपहरण कांड में उसकी मां व उसके पिता सहित अन्य परिजन सौरभ के आने की बाट जो रहे है. हालांकि उक्त मामले में पुलिस सौरभ की सकुशल बरामदगी को लेकर हर एक जतन व प्रयास किया, लेकिन सभी विफल ही रही. घटना को पांच माह बाद भी सौरभ के बारे में पुलिस कुछ भी बताने में असमर्थ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement