हाउस फॉर ऑल योजना . 130 परिवारों को कार्यादेश का किया गया था वितरण
Advertisement
पैसे का नहीं हुआ हस्तांतरण
हाउस फॉर ऑल योजना . 130 परिवारों को कार्यादेश का किया गया था वितरण हाउस फॉर ऑल योजना के तहत 1698 लाभुकों का चयन कर लिया गया है. कुछ िदनों पहले सांसद ने विभिन्न वार्डों को 130 लाभुकों में कार्यादेश का वितरण भी किया था, लेिकन अब तक उन लाभुकों को पैसे उपलब्ध नहीं कराये […]
हाउस फॉर ऑल योजना के तहत 1698 लाभुकों का चयन कर लिया गया है. कुछ िदनों पहले सांसद ने विभिन्न वार्डों को 130 लाभुकों में कार्यादेश का वितरण भी किया था, लेिकन अब तक उन लाभुकों को पैसे उपलब्ध नहीं कराये गये हैं.
अररिया : प्रधान मंत्री हॉउस फॉर आल योजना के तहत 1698 लाभुकों का चयन कर लिया गया है. सांसद तसलीमउद्दीन के हाथों कुछ दिनों पहले विभिन्न वार्डों के लगभग 130 परिवारों को कार्यादेश का वितरण भी किया गया है. लेकिन इस योजना के लिए अभी तक नगर विकास विभाग द्वारा राशि का आवंटन नगर परिषद को उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसलिए कार्यादेश वितरण के बाद भी लाभुकों के खाते में अभी तक राशि का हस्थांतरण नहीं हो पाया है.
वित्तीय वर्ष 2016 के चयनित लाभुकों के बीच राशि का हस्थांतरण नहीं हो पाने के कारण लाभुकों में हताशा का माहौल है. जानकारी अनुसार इस योजना के तहत 70 प्रतिशत की राशि केंद्र सरकार व 30 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा घर बनाने के लिए लाभुकों को दी जाती है. नगर विकास व आवास विभाग के निर्देश के बाद स्थानीय स्तर पर नगर पार्षदों के प्रयास के बाद वार्ड वार लाभुकों का तो चयन कर लिया गया.
लाभुकों को बनाना होगा शौचालय
1698 परिवारों के आवास निर्माण के लिए नगर परिषद अररिया को 33 करोड़ 96 लाख का आवंटन चाहिए. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार नगर विकास विभाग द्वारा लाभुकों को कार्यादेश वितरण किये जाने का आदेश दिया गया. विभिन्न प्रक्रियाओं के तहत चयनित 130 लाभुकों को नगर परिषद द्वारा कार्यादेश का वितरण भी कर दिया गया. लेकिन आवंटन के अभाव के कारण लाभुकों के राशि का हस्तांतरण लाभुकों के खाते में नहीं किया जा सका है. जानकारी अनुसार लाभुकों को एचएफए योजना के तहत दो लाख रुपये आवास बनाने के लिए दिया जायेगा. इस राशि से लाभुकों को शौचालय का भी निर्माण करना है.
कार्यादेश का हुआ वितरण लेकिन आवंटन के अभाव में राशि का नहीं हुआ है हस्तांतरण
चयनित लाभुकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जानी है किस्तवार राशि
लाभुक कर रहे हैं घर बनाने के लिए राशि का इंतजार, काट रहे हैं नप का चक्कर
रािश आवंटित होने पर होगी हस्तांतरित : इइ
1698 परिवारों को एचएफए योजना के तहत आवास बनाना है, जिसके तहत अब तक 130 लाभुकों को कार्यादेश दिया गया है. चयनित लाभुकों के बीच कार्यादेश के वितरण के वितरण की प्रक्रिया चल रही है. जिन लाभुकों को कार्यादेश दिया गया है उनके खाते में किस्तवार राशि का हस्तांतरण किया जायेगा. लेकिन आवंटन उपल्बध नहीं होने के कारण लाभुकों के खाते में राशि का हस्तांतरण नहीं किया जा सका है.
भवेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, अररिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement