सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के मुरली नारायणपुर रेलवे हाल्ट के समीप बुधवार को देर संध्या भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो शाितर अपराधियों को शराब के नशे में नेपाली शराब के खाली बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों अपराधी से दो मोटरसाइकिल बीआर 50 सी/8910 तथा बीआर 50 सी/8591,
दो मोबाइल तथा दो सिम बरामद किया है. दोनों अपराधियों के शराब का ब्रेथएनालाइजर द्वारा जांच किया गया. जहां जांच के दौरान मशीन द्वारा अल्कोहल की पुष्टि हुई. भपटियाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 25 वर्षीय श्रवण कुमार व 35 मृत्युंजय कुमार सिमराही बाजार वार्ड नंबर 10 का रहने वाला है. बताया कि राघोपुर थाना में श्रवण कुमार के विरुद्ध 58/09 तथा 80/14 कांड संख्या अंकित हैं. वहीं मृत्युंजय कुमार का भी अपराधिक इतिहास रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत्युंजय के विरुद्ध राघोपुर थाना कांड संख्या 47/16, 162/16, 80/14 दर्ज है.