7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राध्यापक ने विभागाध्यक्ष से की मारपीट

टीपी कॉलेज के बीएड विभागाध्यक्ष के साथ हुई घटना मधेपुरा : छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले ही जब अनुशासनहीनता की हदें पार करें तो एक शिक्षित व सभ्य समाज के निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती है. टीपी कॉलेज परिसर में गुरुवार को बीएड विभागाध्यक्ष के साथ हुई मारपीट की घटना ने […]

टीपी कॉलेज के बीएड विभागाध्यक्ष के साथ हुई घटना

मधेपुरा : छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले ही जब अनुशासनहीनता की हदें पार करें तो एक शिक्षित व सभ्य समाज के निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती है. टीपी कॉलेज परिसर में गुरुवार को बीएड विभागाध्यक्ष के साथ हुई मारपीट की घटना ने शिक्षा जगत को एक बार फिर से शर्मसार कर गयी. बीएड विभाग के पूर्व प्राध्यापक ललन कुमार ने विभागाध्यक्ष डाॅ विनोद कुमार के साथ छोटी सी बात पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस मारपीट में विभागाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें तत्काल शिक्षक व छात्रों की मदद से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस दौरान विभागाध्यक्ष ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपित प्राध्यापक पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है.
सदर थाना में दिये आवेदन में विभागाध्यक्ष डाॅ विनोद शुक्ल ने कहा कि गुरुवार की दोपहर दो बजे अपने कार्यालय कक्ष में बैठा हुआ था. इस दौरान कार्यालय कक्ष में पहुंचे बीएड के पूर्व प्राध्यापक ललन कुमार ने पूरे आवेश में आकर कहा कि कॉलेज के रजिस्टर में मेरा नाम क्यों नहीं है. इतना कहते ही ललन कुमार ने हम पर जानलेवा हमला कर दिया. इस मारपीट में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इस बीच बीएड के छात्र व प्राध्यापक बीच बचाव करने आये तो किसी तरह मेरी जान बची. जाते जाते ललन कुमार ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि कॉलेज से निकलों तुमकों नहीं छोड़ेंगे. मौके पर आंख के नीचे से खून बहने के कारण विभागाध्यक्ष को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
वहां विभागाध्यक्ष इलाजरत है. इस दौरान विभागाध्यक्ष को देखने के लिए सदर अस्पताल में शिक्षक के साथ-साथ छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा. मौके पर मधेपुरा यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव, अभाविप के रंजन यादव, सुग्रीव कुमार, संतोष कुमार राज, शशि कुमार, भाजपा के नगर अध्यक्ष अंकेश कुमार गोप सहित दर्जनों की संख्या में छात्र मौजूद थे.
दोनों तरफ से हुई मारपीट : ललन: आरोपित पूर्व प्राध्यापक ललन कुमार ने बताया कि सितंबर 2014 से टीपी कॉलेज के बीएड विभाग में बतौर सहायक प्राध्यापक कार्यरत थे. उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति के द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में मेरा वहां चयन हुआ था. गुरुवार को विभाग गये तो विभागाध्यक्ष से उपस्थिति पंजी मांगे, उन्होंने उपस्थिति दिया भी लेकिन उसमें मेरा नाम नहीं था. इस पर विभागाध्यक्ष से पूछा की आखिर मेरा नाम अंकित क्यों नहीं है. इस पर विभागाध्यक्ष धक्का देते हुए कार्यालय से निकालने लगे. ललन ने कहा कि दोनों तरफ से हाथापायी हुई है.
विभागाध्यक्ष के साथ मारपीट दुर्भाग्यपूर्ण : अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने टीपी कॉलेज के बीएड विभाग में विभागाध्यक्ष डा विनोद शुक्ल पर हुए जानलेवा हमले को दुर्भाग्य पूर्ण बताया. अभाविप के विभाग संयोजक रंजन यादव व नगर मंत्री शशि यादव ने कहा कि विभागाध्यक्ष पर पूर्व प्राध्यापक ललन कुमार के द्वारा जानलेवा हमला होने से शिक्षा जगत शर्मशार हुआ है.
मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संतोष कुमार राज एवं अभिषेक कुमार ने कहा कि यह घटना निंदनीय है ऐसे प्राध्यापक पर अविलंब कार्यवाही होनी चाहिए. वहीं नगर सह मंत्री नीतीश कुमार, अजीत कुमार, आकाश कुमार, रोहित कुमार, अमोद कुमार एवं राशिद आलम ने आरोपित प्राध्यापक को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की.
कॉलेज में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं : प्राचार्य
इस मारपीट की घटना का प्राचार्य डाॅ एचएलएस जौहरी, अर्थपाल डा कपिलदेव प्रसाद एवं परीक्षा नियंत्रक डा राजीव रंजन एवं डा गजेंद्र कुमार ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा शिक्षा जगत मर्माहत है. वहीं प्राचार्य डा एचएलएस जौहरी ने कहा कि कॉलेज परिसर में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस तरह की हड़कत करने वाले लोगों के खिलाफ कॉलेज प्रबंधक विधिसम्मत कार्रवाई करेगी. इससे पहले मामले को अनुशासन समिति में रख कर कॉलेज ठोस निर्णय लेगी.
शिक्षक के साथ मारपीट की घटना निंदनीय : माया
मधेपुरा यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षा के पुजारी के साथ मारपीट की घटना काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जब शिक्षक के साथ एक शिक्षक ही ऐसा कुकृत्य करेंगे तो छात्रों की नजर में शिक्षकों का महत्व घट जायेगा. राहुल ने कहा कि जब छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले अनुशासनहीनता में लिप्त रहेंगे तो यह छात्रों के लिए चिंतनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें