17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी नदी में खाक छानती रही टीम

बुधवार को नाविक ने एक युवक को डूबते हुए देखा था अलौली : बंदर झुल्ला कनौना बंडाल के पास रेलवे पुल निर्माण स्थल पर डूबे व्यक्ति का शव दूसरे दिन भी नहीं मिला. दूसरे दिन एसडीआरएफ, गोताखोर एवं बड़ी जाल का प्रयास भी विफल रहा. सच्चाई जानने के लिए थानाध्यक्ष कंपनी से लगातार संपर्क में […]

बुधवार को नाविक ने एक युवक को डूबते हुए देखा था

अलौली : बंदर झुल्ला कनौना बंडाल के पास रेलवे पुल निर्माण स्थल पर डूबे व्यक्ति का शव दूसरे दिन भी नहीं मिला. दूसरे दिन एसडीआरएफ, गोताखोर एवं बड़ी जाल का प्रयास भी विफल रहा. सच्चाई जानने के लिए थानाध्यक्ष कंपनी से लगातार संपर्क में लगे हुए हैं. हरि कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगों द्वारा कहा जाता है कि मेरा सभी आदमी सही सलामत है. जिस कारण से ना तो डूबे का सुराग ही पता चल रहा है, ना ही पहचान हो पायी है. जैकेट और चप्पल नदी से बरामद किया गया है. लेकिन शव बरामद नहीं हो पाया है. एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है. नदी में जाल से शव की तलाश जारी है.
पुल निर्माण कंपनी ने एक बड़ी नाव कंपनी उस पार सामग्री पहुंचाने के लिये रखा है.
बताया जाता है कि नाविक ने ही काले रंग के जैकेट पहने युवक को डूबते देख हल्ला किया. लेकिन तब तक वह पानी के अंदर चला गया था. खबर मिलने पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची. पहले दिन की खोज में काला जैकेट एवं चप्पल मिला. शंका बढ़ गयी. आखिर जैकेट पहने डूबे युवक का जेकेट पानी में कैसा खुला. तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. कोई कह रहा है कि काम करने वाले सभी मजदूर कटिहार एवं गोरखपुर के रहने वाले हैं. कुछ लेवर इस पार कुछ उस पार में काम करते हैं. शव नहीं मिलने से पुलिस-प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है. घटना बागमती नदी में हुई है. जहां एक दो दिनों के बाद ही शव ऊपर आ जाता है . कंपनी के लोगों की खामोशी से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है. सब खामोश हैं. शव मिलने पर ही सच्चाई सामने आ पायेगी. उड़ती खबर है कि कंपनी में पेमेंट को लेकर झगड़ा भी हुआ था. हालांकि कंपनी के लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं है. इसी आक्रोश में यह घटना घटी है. चर्चा में है कि कहीं कंपनी के लोगों ने शव को लापता तो नहीं कर दिया. पुलिस सच्चाई सामने लाने में लगी हुई है. लेकिन इस बीच तरह तरह की चर्चा से लोगों की बेचैनी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें