17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी ठाकुर काॅलेज में लाखों का घोटाला!

डीएम ने गठित की तीन सदस्यीय जांच टीम सभी बिंदुओं पर जांच करने का दिया आदेश मोतिहारी : शहर से सटे सिंघिया गुमटी के समीप स्थित कर्पूरी ठाकुर महाविद्यालय में लाखों का वित्तीय घोटाला हुआ है! यह मामला वित्तीय वर्ष 2002 से लेकर वर्ष 2014-15 का है. विभागीय आदेशों की धज्जियां उड़ायी गयी है और […]

डीएम ने गठित की तीन सदस्यीय जांच टीम

सभी बिंदुओं पर जांच करने का दिया आदेश
मोतिहारी : शहर से सटे सिंघिया गुमटी के समीप स्थित कर्पूरी ठाकुर महाविद्यालय में लाखों का वित्तीय घोटाला हुआ है! यह मामला वित्तीय वर्ष 2002 से लेकर वर्ष 2014-15 का है. विभागीय आदेशों की धज्जियां उड़ायी गयी है और राशि का दुरुपयोग किया गया है.इधर डीएम अनुपम कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया है.
डीएम ने सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया है और कहा है कि इस मामले में किसी तरह की खानापूर्ति बरदाश्त नही की जाएगी.जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अपर समाहर्ता अरशद अली के नेतृत्व में जांच टीम बनी है. टीम में जिला शिक्षा पदाधिकारी व कोषागार पदाधिकारी को शामिल किया गया है.
पूर्व प्राध्यापक डाॅ. एसएन पटेल की शिकायत पर हो रही जांच: काॅलेज के पूर्व प्राध्यापक डाॅ. एसएन पटेल की शिकायत पर मामले की जांच हो रही है. बताया गया है कि काॅलेज के प्राचार्य गोपाल प्रसाद द्वारा अपने कार्यकाल में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता की गयी है और लाखों रुपये की हेराफेरी की गयी है. काॅलेज के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों के खाता में राशि भेजकर पद का दुरुपयोग किया गया है. यहां बतातें चलें कि काॅलेज ने उन्हें हटा दिया है.
सेवानिवृत्त इन प्राध्यापकों व कर्मियों के खाता में भेजी गयी है राशि : प्रो. कैलाश प्रसाद- 52400, प्रो.कन्हैया प्रसाद-36900, प्रो.दिनेश प्रसाद-17000, प्रेमसागर प्रसाद-78000, बालेश्वर प्रसाद-21500, केदारनाथ गुप्ता-300000. इसके अलावा भी काॅलेज के कई अवकाश प्राप्त प्राध्यापक व कर्मी हैं जिनके खाता में राशि भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें