राजपुर : स्वच्छता महासंग्राम अभियान के तहत प्रखंड की सभी पंचायतों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत प्रखंड की पहली पंचायत राजपुर पहले ही शौच मुक्त हो गयी है. जबकि दूसरी पंचायत हेंठुआ के सात वार्डों को गुरुवार को ओडीएफ कर दिया गया. इस मौके पर स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह की अध्यक्षता मुखिया ललन रजक ने की. समारोह के तहत ग्रामीणों को शपथ दिलायी गयी कि खुले में शौच नहीं करेंगे.
अपने घर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए शौचालय का निर्माण जरूर करवायेंगे़ इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस पंचायत के बाद अगले सप्ताह में प्रखंड की हरपुर, सीकठी और देवढ़ियां को शौच मुक्त घोषित किया जायेगा़ इसके बाद 24 फरवरी तक पूरे प्रखंड को ओडीएफ मुक्त घोषित कर दिया जायेगा़ इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रीता देवी, एसडीओ गौतम कुमार, बीडीओ, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी लोकजीत कुमार आदि मौजूद थे.