छपरा (कोर्ट) : किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी की ओर से एक विद्यालय के प्राचार्य से कई बार नामांकन रजिस्टर की मांग किये जाने के बावजूद उसे प्रस्तुत नहीं करने पर कोर्ट ने प्राचार्य के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट निर्गत करने का आदेश दिया है. दंडाधिकारी दिव्या शेखर ने सहाजितपुर थाने में मोटरसाइकिल लूट के मामले में दर्ज कांड संख्या 48/16 में अभियुक्त बनाये गये
किशोर की उम्र जांच के लिए पानापुर प्रखंड के खजूरी उत्तरी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य से नामांकन रजिस्टर की मांग की थी. इसको लेकर कोर्ट ने प्राचार्य पर सम्मन और गैर जमानतीय वारंट भी जारी किया, फिर भी जब रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया, तो वारंट जारी किया गया.