19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लोगों का मन मोहा

छपरा (सदर) : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रशासन पूरी तरह प्रयासरत है. अभिभावकों से भी पर्याप्त सहयोग की जरूरत है. ये बातें सीबीएसइ अफलियेटेड संत जोसफ स्कूल सराय बक्स अमनौर में विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक देव कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा […]

छपरा (सदर) : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रशासन पूरी तरह प्रयासरत है. अभिभावकों से भी पर्याप्त सहयोग की जरूरत है. ये बातें सीबीएसइ अफलियेटेड संत जोसफ स्कूल सराय बक्स अमनौर में विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक देव कुमार सिंह ने कहीं.

उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा देकर ही भविष्य में अच्छे नागरिक बनाये जा सकते हैं. इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा जल संरक्षण कार्यक्रम की ओर अभिभावकों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. विद्यालय के छात्र अभिषेक पांडेय, शिवानी, अंजली, वैभव, दीपिका चौधरी आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में रामदयाल शर्मा, हरेंद्र सिंह, मनोज कुमार वर्मा, बिक्की आनंद, मुकुंद प्रसाद आदि ने भी विचार रखे.

इस अवसर पर विभिन्न वर्गों के द बेस्ट छात्र का एवार्ड छात्र-छात्राओं को दिया गया. इसमें अर्णव, विशाल, अभिषेक, कशिश, रितिका, ज्योति, शुभम, रितिक, खुशी, आशिफ, प्रियांशु, दीपक आदि शामिल थे. जिले का एकमात्र विद्यालय है, जहां पहली बार मां सरस्वती की स्थायी प्रतिमा का निर्माण विद्यालय प्रशासन ने कराया है.

बच्चों के सर्वांगीण विकास का भरपूर प्रयास : देवकुमार
संत जोसेफ स्कूल में मना वार्षिकोत्सव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें