17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटर, शिमला मिर्च लदे ट्रक में पकड़ाई शराब

कोडरमा : एसटीएफ पटना व नवादा बिहार पुलिस की ओर से आजसू नेता संजय यादव पर बीते दिन कसे गए शिकंजे का असर नहीं दिख रहा है. बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बाद झारखंड के माफिया ग्रुप का कारोबार लगातार जारी है. बुधवार रात व गुरुवार को एसटीएफ पटना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए […]

कोडरमा : एसटीएफ पटना व नवादा बिहार पुलिस की ओर से आजसू नेता संजय यादव पर बीते दिन कसे गए शिकंजे का असर नहीं दिख रहा है. बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बाद झारखंड के माफिया ग्रुप का कारोबार लगातार जारी है. बुधवार रात व गुरुवार को एसटीएफ पटना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसी गिरोह के शराब की बड़ी खेप बिहार में बरामद की है. एसटीएफ टीम ने बिहार के बेगूसराय जिले के दो अलग-अलग जगहों से दो ट्रक अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. जब्त शराब 375 पेटी के करीब है. एक ट्रक में मटर, शिमला मिर्च की आड़ में शराब लाद कर लाया गया था तो एक ट्रक में विशेष बॉक्स बनाकर उसमें शराब रखी गई थी.

पूरे मामले को लेकर तिलैया निवासी आजसू नेता संजय यादव को एक बार फिर मुख्य आरोपी बनाया गया है. बरौनी थाना में दर्ज मामले में संजय यादव व अन्य को आरोपी बनाया गया है, जबकि बेगूसराय टाउन थाना में देवघर के संतोष मंडल को मुख्य आरोपी बनाया गया है. एसटीएफ को पूरी सूचना है कि कोडरमा के संजय यादव व देवघर के संतोष मंडल के गिरोह ने आपस में हाथ मिला लिया है और शराब का गोरखधंधा बिहार में किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर टीम ने यह कार्रवाई की.
जानकारी के अनुसार बरौनी थाना क्षेत्र में ट्रक नंबर यूपी-96सी-3486 को जब्त किया गया. इस पर मटर, शिमला मिर्च की आड़ में 230 पेटी अंग्रेजी शराब लदा था. बरामद शराब रॉयल स्टेग व अन्य ब्रांड की है. इसमें मेड इन हरियाणा अंकित है. टीम ने ट्रक के चालक रोहतक हरियाणा निवासी गोविंद व पानीपत निवासी उप चालक संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है. इसके बाद दर्ज मामले में संजय यादव को आरोपी बनाया गया है. वहीं एसटीएफ ने बेगूसराय टाउन थाना क्षेत्र में ट्रक नंबर डब्लूबी-23ए-8470 को जब्त किया. इस पर 145 पेटी रॉयल स्टैग शराब लदा था. इस शराब पर मेड इन रांची फॉर सेल इन रांची, झारखंड अंकित है. इस मामले में देवघर के संतोष मंडल को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है, जबकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
देवघर के माफिया ग्रुप से मिलीभगत के साक्ष्य
एसटीएफ पटना को कोडरमा के संजय यादव व देवघर के संतोष मंडल गिरोह के बीच शराब के गोरखधंधे के लिए आपस में हाथ मिलाने के साक्ष्य हैं. एक पदाधिकारी ने बताया कि दोनों गिरोह अब आपस में मिलकर काम कर रहा है. पहले हरियाणा निर्मित शराब खपाई जा रही थी तो अब झारखंड की शराब भी बड़ी खेप में बिहार लाई जा रही है. गुरुवार को बेगूसराय में बरामद 145 पेटी शराब रांची निर्मित दिखाई गई है. एसटीएफ को इस बात का भी संदेह है की बरामद शराब नकली है. हालांकि इस बिंदू पर जांच चल रही है. यही नहीं यह भी सूचना मिल रही है कि कोडरमा के ढोढाकोला में नकली शराब फैक्ट्री पर छापा पड़ने के बाद इस फैक्ट्री को किसी अन्य जगह पर लगाया गया है.
संजय यादव की गिरफ्तारी के लिए छापामारी का दावा
एक तरफ बिहार में शराब का गोरखधंधा झारखंड के माफिया गिरोह के द्वारा जारी है तो दूसरी तरफ संजय यादव की गिरफ्तारी के लिए छापामारी का दावा कोडरमा पुलिस कर रही है. बीते दिन एसटीएफ पटना की टीम ने तिलैया के नवादा बस्ती व अन्य जगहों से 1409 पेटी शराब जब्त की थी. तिलैया थाना में दर्ज कांड संख्या 12/17 में संजय यादव सहित 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, पर इसमें से कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, जबकि अन्य फरार हैं. इसी बीच गत दिन तिलैया पुलिस ने भी आश्रम रोड के बाएं तरफ से 3189 पेटी शराब जब्त की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें