लखनऊ. सपा ने सोशल मीडिया के जरिये चुनावी प्रचार की अपनी टीम में बदलाव किया है. टीम में नये और प्रोफेशनल लोगों को शामिल किया गया है. यह टीम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के नेतृत्व में काम कर रही है. चुनाव में सपा के सोशल मीडिया विंग के पूरी तरह आक्रामक नहीं हो पाने के कारण इस टीम से पंखुड़ी पाठक को अलग कर दिया गया है.
पाठक दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ स्टूडेंट रह चुकी हैं और अखिलेश-डिंपल की करीबी रही हैं. इसी नाते उन्हेें बड़ी जिम्मेवारी भी दी गयी थी, लेकिन तमाम उम्मीदों और कोशिशों के बावजूद वह युवाओं को इससे जोड़ पाने में सफल नहीं रहीं. लिहाजा सपा ने सोशल मीडिया कैंपेन संभालने के लिए अब ऐसे प्रोफेशनल्स की टीम बनायी है, जिसमें बीबीसी जैसे संस्थानों में काम कर चुके अनुभवी और प्रोफेशन लोगों को शामिल किया गया है.
पंखुड़ी अखिलेश यादव की यूथ कोर टीम का हिस्सा हैं और पार्टी प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं.उन्हें सपा के सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन वह इस काम में सफल नहीं हो सकीं. उन्होंने समाजवादी सरकार के पक्ष में आईसपोर्टअखिलेश के नाम से हैशटैग कैम्पेन चलाया था, जो बेहद सफल रहा था, लेकिन चुनावी कैंपेन में उन्हें वैसी कामयाबी नहीं मिली. पंखुड़ी अब पार्टी की प्रवक्ता हैं और टीवी चैनलों पर पार्टी की तरफ से राय रखने के काम में लगायी गयी हैं.