17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केन्या ने ममता कुलकर्णी के ड्रग स्मलगर पति को अमेरिका के हवाले किया

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के पति और अंतर्राष्ट्रीय ड्रग गिरोह के कथित सरगना विजय गिरी उर्फ विक्की गोस्वामी को अमरीका के हवाले कर दिया गया है. गोस्वामी को साल 2014 में मोमबासा से गिरफ्तार किया गया था. केन्या ने अब उसे अमेरिका को प्रत्यर्पित कर दिया है. बताया जा रहा है कि गोस्‍वामी के साथ उसके […]

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के पति और अंतर्राष्ट्रीय ड्रग गिरोह के कथित सरगना विजय गिरी उर्फ विक्की गोस्वामी को अमरीका के हवाले कर दिया गया है. गोस्वामी को साल 2014 में मोमबासा से गिरफ्तार किया गया था. केन्या ने अब उसे अमेरिका को प्रत्यर्पित कर दिया है.

बताया जा रहा है कि गोस्‍वामी के साथ उसके 3 सहयोगी भी शामिल है. साल 2014 में केन्या पुलिस और अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन एजैंसी (DEA) के स्टिंग ऑपरेशन के बाद उसे अरेस्ट किया गया था. बाद में उसे इस शर्त पर जमानत दी गई थी कि वो देश से बाहर नहीं जायेगा.

अमेरिका ने केन्‍या से गोस्‍वामी की कस्‍टडी मांगी थी. इस संबंध में केन्‍या की एक अदालत में यह मामला लंबित था. उसे जमानत भी इसी शर्त पर दी गई थी कि जब तक अदालत का फैसला नहीं आ जाता, तब तक वह देश से बाहर नहीं जा सकता है.

केन्‍या ने इसी आग्रह पर कार्रवाई करते हुए गोस्‍वामी और उसके तीनों सहयोगियों को अमेरिका को सौंप दिया. गोस्‍वामी के अलावा जिन 3 सहयोगियों को अमेरिका के हवाले किया गया है, उनमें से 2 केन्‍या के नागरिक है. बताया जा रहा है कि दोनों ही एक ड्रग सरगना के बेटे हैं. इन सभी आरोपियों पर अमरीका में हेरोइन की तस्करी करने का आरोप है.

विजय गिरी उर्फ विक्की गोस्वामी का बचपन से लेकर जवानी तक का सफर अहमदाबाद में बीता. विक्‍की का परिवार आज भी यहीं रहता है. साल 1997 में दुबई पुलिस ने ड्रग्‍स रखने के आरोप में विक्‍की को गिरफ्तार किया था. उसे 25 साल की सजा सुनाई गई थी.

हालांकि 5 सालों बाद विक्की गोस्वामी रिहा कर दिया गया था.. बताया जाता है कि जेल से रिहाई के बाद वो ममता कुलकर्णी के साथ केन्‍या चला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें