Advertisement
एक्ट में हुए संशोधन का विरोध
सिमडेगा : बोलबा प्रखंड के मालसाड़ा में कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में खिंडा निशान, कछुपानी सहित अन्य गांव के ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में ठेठइटांगर से बोलबा होते हुए केरसई तक हो रहे सड़क निर्माण पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में जिन ग्रामीणों की […]
सिमडेगा : बोलबा प्रखंड के मालसाड़ा में कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में खिंडा निशान, कछुपानी सहित अन्य गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.
बैठक में ठेठइटांगर से बोलबा होते हुए केरसई तक हो रहे सड़क निर्माण पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में जिन ग्रामीणों की जमीन गयी है, उन्हें अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है और न ही कोई सर्वे भी किया गया है. ऐसे में हमारी रैयती जमीन चली गयी है.
बैठक में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन पर भी चर्चा की गयी तथा संशोधन का विरोध करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संघर्ष समिति का गठन किया गया, जिसमें जेवियर सोरेंग, हीरालाल प्रधान, किरण बिलुंग, जेम्स खेस, अजीत लकड़ा, रविश तिर्की व ग्रेगोरी को सदस्य बनाया गया. मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक थियोदोर किड़ो, जॉनसन मिंज, अनूप केसरी, रावेल लकड़ा,ललित सिंह व रितेश किड़ो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement