20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन डकारने पर गोदाम मैनेजर के खिलाफ केस

सिरदला : गरीबों के हजारों क्विंटल अनाज डकार जाने के मामले में प्रखंड के खाद्य निगम के एजीएम कामता प्रसाद के खिलाफ राज्य खाद्य निगम नवादा के जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार दीपक ने सिरदला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि गरीबों के नाम पर सरकार द्वारा सस्ते दर पर जो अनाज दिये […]

सिरदला : गरीबों के हजारों क्विंटल अनाज डकार जाने के मामले में प्रखंड के खाद्य निगम के एजीएम कामता प्रसाद के खिलाफ राज्य खाद्य निगम नवादा के जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार दीपक ने सिरदला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि गरीबों के नाम पर सरकार द्वारा सस्ते दर पर जो अनाज दिये जा रहे हैं, उसे सिरदला के गोदाम मैंनेजर कामता प्रसाद सेंधमारी करते हुए 1294.76 क्विंटल गेहूं व 411. 50 क्विंटल चावल डकार गये. इसका पर्दाफाश बुधवार को सिरदला गोदाम की स्टॉक पंजी के निरीक्षण में हुआ.
गबन में जीपीएस सहायक : गौरतलब है कि गोदाम से खाधान्न के गोलमाल की घटना नयी नहीं है.
जिला प्रबंधक की जांच से यह स्पष्ट भी हो रहा है. सूत्रों की माने, तो डोर स्टेप डिलेवरी के दौरान ही अनाजों की कालाबाजारी की जाती है. डोर स्टेप डिलेवरी वाहन में जीपीएस सिस्टम लगे होने के कारण अनाज की हेराफेरी और ही सुलभ हो गयी है. सूत्र बताते हैं कि गोदाम में बिना अनाज लादे ही वाहनों की इंट्री करा दी जाती है. खाली ट्रैक्टर को गोदाम से जन वितरण दुकान तक भेज दिया जाता है, ताकि जीपीएस के माध्यम से दूर बैठे उच्च अधिकारियों को मालूम पड़ जाये कि अमुक जन वितरण दुकानदार के यहां गरीबों को मिलनेवाली सस्ते दर पर अनाज पहुंच गया. वास्तविकता कुछ और ही होती है. गरीबों को बहला-फुसला दिया जाता है कि इस माह ऊपर से ही आवंटन नहीं है या पांच से 10 दिनों में आवंटन आ जायेगा. इसी तरह पूरा माह गुजार देते हैं. इस तरह से गोदाम में ही मैनेजर अनाज को मैनेज कर लेते हैं. जिला से अगर किसी माह पांच ट्रक अनाज गोदाम के लिए चलता है, तो पांच ट्रक गोदाम तक पहुंचता भी है, मगर पांचों में से दो ट्रक बिना अनाज लिये ही पहुंच जाता है. भी जीपीएस सिस्टम दिखा देता है कि पांच ट्रक प्रखंड के गोदाम तक पहुंच गया.
पहले से ही कम था अनाज
पूर्व से ही स्टॉक पंजी के अनुसार गोदाम में अनाज कम पाया गया है. इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की. यह अनाज का गबन पूर्व के समय में ही किया गया है. जब हम अनाज माफियाओं के मन मुताबिक नहीं चलें, तो हम पर राशन गबन का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करवा दी गयी है. मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है, सच्चाई जरूर सामने आयेगी.
कामता प्रसाद, गोदाम मैनेजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें