9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास से मनी सरस्वती पूजा

मझिआंव /मझिआंव/ कांडी/केतार /भवनाथपुर. गढ़वा जिले में बुधवार को बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजा की धूम रही़ बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा गया़ विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गयी़ मझिआंव एवं बरडीहा में मां सरस्वती […]

मझिआंव /मझिआंव/ कांडी/केतार /भवनाथपुर. गढ़वा जिले में बुधवार को बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजा की धूम रही़ बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा गया़ विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गयी़ मझिआंव एवं बरडीहा में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना हर्षोल्लास के साथ की गयी. सिबेशर चंद्रवंशी महाविद्यालय, मुखदेव प्लस टू उवि, राधाकृष्ण बालिका उवि, कन्या मवि, जेपी यादव लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल, एलके पब्लिक स्कूल आदि में प्रतिमा स्थापित की गयी थी़ भवनाथपुर में पूजा पंडालों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था़ चिल्ड्रेन पाराडाईज विद्यालय, बुनियादी विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बालिका उवि, कन्या प्रावि, स्टूडेंट क्लब ई टाईप में प्रतिमा स्थापित की गयी थी़
कांडी में भी सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी़ मां सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर सतबहिनी विकास समिति के सचिव पंडित मुरली धर मिश्रा ने लोगों को सरस्वती पूजा की महिमा से अवगत कराया़ केतार में सरस्वती पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा गया़ केतार बाजार स्थित यात्री शेड में रॉक स्टार क्लब द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी़ इसी तरह नवयुवक क्लब पालनगर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आरके सिंह पब्लिक स्कूल, लोहिया समता उवि, मवि केतार आदि स्थानों पर नवयुवकों द्वारा उत्साह के साथ सरस्वती पूजा मनायी गयी़
गढ़वा. शहर के सहिजना स्थित सीपी मेमोरियल आवासीय उवि में बसंती पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित पूजा-अर्चना की गयी़ मौके पर उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया तथा शाम में भंडारा का भी आयोजन किया गया़ इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अमरेंद्र कुमार पाठक, उप निदेशक अभिषेक पाठक, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार द्विवेदी, छात्रावास अधीक्षक नीतू पाठक, शिक्षक ओमप्रकाश पांडेय, आनंद कुमार, प्रीति बाला सहित कई लोग उपस्थित थे़
बड़गड़. बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मवि, परियोजना उवि, ज्ञान ज्योति इंगलिश मीडियम स्कूल सहित विभिन्न सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि पूर्वक पूजा-अर्चना की गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें