पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि केंद्रीय बजट पूरी तरह से गांव, गरीब और किसानों पर केंद्रीत है. इसका बिहार जैसे गरीब और पिछड़े राज्य को सर्वाधिक लाभ मिलेगा.
केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा है कि इस बजट से रोजगार सृजन, काले धन पर करारा प्रहार और गरीबों के जीवन में सुधार का इंतजाम किया गया है. इससे देश की आधारभूत संरचना के विकास को गति मिलेगी. मोदी ने कहा कि बजट में एक करोड़ लोगों व 50 हजार ग्राम पंचायतों को गरीबी से मुक्त करने, गरीबों के लिए एक करोड़ मकान बनाने, आवास योजना के लिए 29 हजार करोड़, मनरेगा में सर्वाधिक 10 हजार करोड़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 20 हजार करोड़ और शौचालय निर्माण के लिए 16 हजार करोड़ के प्रावधान के साथ ही एक मई, 2018 तक सभी गांवों का विधुतिकरण होगा.
इन सभी योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ आवास, शौचालय, सड़क आदि के क्षेत्र में पिछड़े बिहार को मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण के लिए बैंकों को एक लाख 22 हजार करोड़ के स्थान पर दो लाख 44 हजार करोड़, 10 लाख करोड़ के कृषि ऋण, सभी पैक्सों का कंप्यूटरीकरण, डेयरी प्रोसेसिंग के लिए आठ हजार करोड़ तथा फसल बीमा के लिए 13240 करोड़ के प्रावधान का सर्वाधिक फायदा बिहार के किसानों को मिलेगा.
किसानों के विकास का बजट : नित्यानंद राय
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि केंद्रीय बजट गांव, गरीब और किसानों के विकास का बजट है. आनेवाले दिनों में बजट के सकारात्मक परिणाम दिखने लगेंगे. उन्होंने गांव, गरीब और किसानों की बेहतरी के लिए किये गये प्रावधान और लक्ष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई दी.
किसानों की आमदनी को पांच वर्ष में दोगुना करने, दस लाख करोड़ रुपये की कृषि कर्ज, फसल बीमा का कवरेज 30 से बढ़ा कर 40 प्रतिशत करने और कृषि विज्ञान केंद्रों में लघु विज्ञान प्रयोगशालाओं के केंद्र सरकार के फैसले से कृषि क्षेत्र में क्रांति आयेगी. किसानों का बड़ा तबका लाभान्वित होगा. मनरेगा का आवंटन बढ़ा कर 48 हजार करोड़ करने, गरीबों के लिए सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत 2019 तक एक करोड़ परिवार को गरीबी रेखा से ऊपर लाने व एक करोड़ बेघरों को घर देने के निर्णय से गरीब, दबे, कुचले लोग लाभान्वित होंगे.
विकासोन्मुखी है आम बजट : रूडी
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमित (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने आम बजट को विकासोन्मुखी व सर्वश्रेष्ठ बताया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली राजग सरकार के इस तीसरे आम बजट ने साबित कर दिया है कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के सूत्र पर चल कर विकास की नयी इबारत लिख रही है. आम बजट में गांव से लेकर शहरों में रहने वाले गरीबों की समृद्धि का भी खाका खींचा गया है.
सभी क्षेत्रों का रखा गया है ध्यान : चिराग
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बजट में मध्यवर्ग, गरीब, किसान, युवा और शहरी के अलावा उद्योग समेत अन्य सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है. बजट संतुलित है. इसे निर्धारित समय से पहले पेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगले वित्तीय वर्ष से इस बजट में घोषित सभी योजनाएं लागू की जा सकेंगी. बजट की सबसे बड़ी खासियत है, अनुसूचित जाति से जुड़ी सभी योजनाओं में 35 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है.
बजट आम जन मानस के हित में
आरके सिन्हा
भाजपा सांसद आरके सिन्हा ने आम बजट को दलित, वंचित, शोषित, किसानों और खासकर मध्यमवर्गीय लोगों के हितों के अनुरूप बताया है. उन्होंने कहा कि जहां सरकार ने मौजूदा टैक्स स्लैब में बदलाव कर पांच लाख प्रतिवर्ष की आय करनेवाले वर्ग को राहत दी है.