नयी दिल्ली : विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को उनके प्रेरणादायी नेतृत्व के लिए सम्मानित किया और उन्हें लकड़ी की पट्टिका दी जिस पर चार चांदी के सितारे बने हैं. इस छोटे निजी कार्यक्रम में खिलाडियों के अलावा सहायक स्टाफ के सदस्य और चयन समिति के अध्यक्ष […]
नयी दिल्ली : विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को उनके प्रेरणादायी नेतृत्व के लिए सम्मानित किया और उन्हें लकड़ी की पट्टिका दी जिस पर चार चांदी के सितारे बने हैं.
इस छोटे निजी कार्यक्रम में खिलाडियों के अलावा सहायक स्टाफ के सदस्य और चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद शामिल थे. यह कार्यक्रम टीम होटल में हुआ और क्रिकेटरों ने भी धौनी का आभार जताया. पता चला है कि यह चार सितारे धोनी की कप्तानी में हासिल की गई चार महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए हैं.
पहला 2007 विश्व टी20 में जीत, दूसरा 2009 में दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम, तीसरा 2011 में 50 ओवर का विश्व कप और चौथे 2013 में इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्राफी जीतने के लिए. बीसीसीआई ने भी पूरी टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘प्रेरणादायी, बेहतरीन कप्तान, ध्न्यवाद, टीम इंडिया, महेंद्र सिंह धौनी.”