मुजफ्फरपुर : निगरानी ब्यूरो की टीम ने घूस लेते पकड़े गये मुशहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के प्रधान लिपिक व सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा निवासी रमेश कुमार को देर शाम विशेष निगरानी न्यायाधीश के सामने पेश किया. न्यायाधीश ने रमेश कुमार को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया. निगरानी ब्यूरो की टीम ने डीएसपी तारणी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सदर अस्पताल के मेन गेट के सामने रोड पर मंगलवार की शाम अहियापुरके सहबाजपुर निवासी चंद्रशेखर कुमार से दस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था.
Advertisement
मुशहरी पीएचसी के घूसखोर प्रधान लिपिक भेजे गये जेल
मुजफ्फरपुर : निगरानी ब्यूरो की टीम ने घूस लेते पकड़े गये मुशहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के प्रधान लिपिक व सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा निवासी रमेश कुमार को देर शाम विशेष निगरानी न्यायाधीश के सामने पेश किया. न्यायाधीश ने रमेश कुमार को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया. निगरानी ब्यूरो की टीम ने […]
सेवांत लाभ की फाइल बढ़ाने के लिए मांगे थे दस हजार रुपये :
अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर निवासी चंद्रशेखर कुमार ने मुशहरी पीएचसी के प्रधान लिपिक रमेश कुमार के विरुद्ध निगरानी ब्यूरो पटना में 29 दिसंबर, 16 को लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. आरोप लगाया था कि मेरे भैया लालबाबू सिंह की पत्नी पूनम कुमारी मुशहरी पीएचसी में एनएम के पद पर कार्यरत थी, जिनकी मृत्यु सेवाकाल के दौरान हो गयी. इसके सेवांत लाभ हेतु मेरे भाई लालबाबू सिंह ने मुशहरी पीएचसी प्रभारी के यहां आवेदन दिया. इसको लेकर मैं
आरोपित प्रधान लिपिक से फाइल को आगे बढ़ाने का आग्रह करने गया, तो वे बोले कि दस हजार रुपये दीजियेगा, तभी आपकी फाइल आगे बढ़ायेंगे. इसके बाद निगरानी ब्यूरो ने मामले का सत्यापन कराया और मामला सत्य पाये जाने पर निगरानी डीएसपी तारणी प्रसाद यादव के नेतृत्व में धाबा मार दल का गठन किया था.
मुशहरी पीएचसी के प्रधान लिपिक हैं रमेश कुमार
निगरानी टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते पकड़ा था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement