11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने किया हंगामा

आक्रोश . नर्सों ने किया यूरिनल किट बदलने से इनकार हंगामे के कारण अफरा-तफरी का माहौल आरा : सदर अस्पताल में इलाजरत एक मरीज के परिजन काफी परेशान हो गये. परेशानी की वजह थी उनके मरीज के पेशाब की नली का पाइप नर्सों ने बदलने से इनकार कर दिया था. निराश परिजन वार्ड नंबर दो […]

आक्रोश . नर्सों ने किया यूरिनल किट बदलने से इनकार

हंगामे के कारण अफरा-तफरी का माहौल
आरा : सदर अस्पताल में इलाजरत एक मरीज के परिजन काफी परेशान हो गये. परेशानी की वजह थी उनके मरीज के पेशाब की नली का पाइप नर्सों ने बदलने से इनकार कर दिया था. निराश परिजन वार्ड नंबर दो से निकल कर इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक व नर्स के पास पहुंचे और पाइप बदलने की गुहार लगायी. मगर वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. किसी ने बात नहीं सुनी तो परिजन आक्रोशित हो उठे और हंगामा करने लगे. हंगामे के कारण इमरजेंसी वार्ड में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इमरजेंसी वार्ड के ड्रेसिंग रूम में पहले तो हंगामा उसके बाद परेशान मरीज के परिजन पंजीयन काउंटर पर पहुंचे और वहां पर तैनात परची काटनेवाले कर्मचारी से बहस करने लगे. मरीज के परिजनों ने यहां तक कह दिया कि काहे का यह सरकारी अस्पताल है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व नवादा थाना क्षेत्र के जवाहीर टोला निवासी गांधी पासवान हड्डी का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में पहुंचे थे. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उन्हें भरती कराया गया. पेशाब के नली में पाइप लगाया गया, लेकिन बुधवार को तब मामला और पेचीदा हो गया जब परिजनों के सामने पेशाब की थैली का पाइप बदलने से नर्सों एवं कर्मचारियों ने इनकार करते हुए इमरजेंसी में जाकर गुहार लगाने की बात कही. हताश और निराश परिजन सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और जब उनकी बात नहीं मानी गयी, तो हंगामे पर उतर आये और उन्होंने कह दिया कि इससे तो अच्छा प्राइवेट अस्पताल ही था. हालांकि बाद में पदाधिकारियों के हस्तक्षेप पर हंगामा शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें