22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी शराब के 18 कार्टन बरामद प्रशासन से बेखौफ शराब माफिया क्षेत्र में सक्रिय

बरबीघा : राज्य सरकार के शराबबंदी को लेकर कड़े कानून के बावजूद शराब माफियाओं के द्वारा क्षेत्र में जमकर देशी-विदेशी शराब का धंधा किया जा रहा है. विगत माह में भी उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा एक मार्केट के अंडर ग्राउंड से रॉयल स्टैग नाम की कंपनी के दो कार्टून पुरानी हटिया […]

बरबीघा : राज्य सरकार के शराबबंदी को लेकर कड़े कानून के बावजूद शराब माफियाओं के द्वारा क्षेत्र में जमकर देशी-विदेशी शराब का धंधा किया जा रहा है. विगत माह में भी उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा एक मार्केट के अंडर ग्राउंड से रॉयल स्टैग नाम की कंपनी के दो कार्टून पुरानी हटिया मोड़ से बरामद किये गये थे. बुधवार को भी नगर पंचायत के फैज़ाबाद मोहल्ला स्थित एक सामुदायिक भवन से इसी कंपनी के 18 कार्टून शराब से भरे हुए जप्त किये गये.

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया की सूत्रों से मिली जानकारी पर की गयी कार्रवाई में लाखों रुपये की अंगरेजी शराब का जखीरा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि संलिप्त संदिग्ध मोहम्मद शकील आलम का नाम सामने आ रहा है जिस की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. सूत्रों ने बताया इसमें शकील के साथ अन्य और भी कई लोग संलिप्त हैं और सक्रिय माफियाओं के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में इसी प्रकार से अंग्रेजी शराब के साथ साथ देशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से तीन गुना लाभ लेकर डोर-टू-डोर डिलीवरी की जा रही है.

टोला सेवक के गलत चयन का आरोप: शेखपुरा. चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत टोला सेवक ललिता देवी के चयन को फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने कई कारणों का वर्णन करते हुए उसे तत्काल हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने यह भाग जिलाधिकारी से की है. ग्रामीण विजय प्रसाद,अशोक कुमार, आशा देवी, सुदामा कुमार आदि ने आरोप लगाया कि टोला सेवक के फर्जी चयन के बारे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तथा चेवाड़ा के केआरपी ने भी अपने-अपने प्रतिवेदन में जानकारी ऊपर भेजी थी. परंतु इस तथ्य को छिपा कर उसकी बहाली कर दी गयी है तथा सासक्षरता डीपीओ तथ्य को छिपा कर उसकी बहाली कर दी गयी है तथा साक्षरता डीपीओ विभिन्न शिकायत के बाद भी उसका मानदेय भुगतान करने का आदेश दे रहे हैं.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टोला सेवक के चयन में सभी नियम व कायदों की अनदेखी की गयी. विद्यालय शिक्षा समिति को इस चयन में शामिल नहीं किया गया तथा टोला सेवक की नियुक्ति को इस आधार पर भी भ्रामक माना जा रहा है, जिसमें इसकी नियुक्ति में दो-दो प्रभारी का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें