एक्टर रितिक रोशन अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘काबिल’ में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं. उन्होंने रियल लाईफ में भी कुछ ऐसा काम किया है जिसकी जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है. रितिक ने नेत्रदान का संकल्प लिया है.
सूत्रों के अनुसार, 10 जनवरी को अपने 43वें जन्मदिन के मौके पर रितिक ने अपनी आंखें दान करने का निर्णय लिया. दरअसल उनके इस निर्णय की वजह उनकी फिल्म ‘काबिल’ ही है, जिसमें उन्होंने एक नेत्रहीन युवक का किरदार निभाया है.
‘काबिल’ की तैयारियों के दौरान रितिक और यामी को नेत्रहीन लोगों को जानने-समझने का मौका मिला, जिसके बाद वे नेत्रहीन के लिए प्रेरित हुए. उन्होंने आदित्य ज्योति आई हॉस्पिटल के जरिए नेत्रदान का संकल्प लिया. खास बात यह है कि यह निर्णय रितिक ने गुपचुप तरीके से किया.
जब आदित्य ज्योति आई हॉस्पिटल के डॉ. एस नटराजन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया,’ मैंने ‘काबिल’ का ट्रेलर देखने के बाद राकेश (रोशन) और रितिक से फोन करके पूछा कि क्या वो अपनी आंखें दान करेंगे. राकेश ने मुझे बताया कि रितिक पहले से ही ये प्लान कर रहे हैं.’
डॉ. नटराजन ने आगे बताया,’ मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई. जब मैंने रितिक से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वो अपने जन्मदिन पर रौशनी का उपहार देना पसंद करेंगे.’ डॉ. नटराजन ने यह भी कहा कि रितिक ने इसे प्रचारित न करने का अनुरोध भी किया था क्योंकि वो इसे ‘काबिल’ का प्रमोशन टूल नहीं बनाना चाहते थे.
डॉ. नटराजन कहते हैं अब जब ‘काबिल’ को बड़ी कामयाबी हासिल हो चुकी है तो हम इस खबर के जरिए दूसरों को भी नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रितिक को फॉलो करते हुए नेत्रदान की ओर अपना कदम बढ़ाये.
बता दें कि रितिक और यामी गौतम की फिल्म ‘काबिल’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म में दोनेां ही स्टार्स ने नेत्रहीन का किरदार निभाया है. रितिक ने अपने एक बयान में कहा भी था कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब हैं.