10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के ठहरने को बनेगी टेंट सिटी

देवघर: रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मंगलवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व डीजीपी डीके पांडेय के साथ-साथ अन्य विभाग के सचिवों ने श्रावणी मेला की व्यवस्था और भी बेहतर करने के लिए वृहत तैयारी करने का निर्देश दिया. इस दौरान उत्तम आवासन, यातायात, विधि व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल-स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधा एवं सूचना तंत्र उपलब्ध […]

देवघर: रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मंगलवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व डीजीपी डीके पांडेय के साथ-साथ अन्य विभाग के सचिवों ने श्रावणी मेला की व्यवस्था और भी बेहतर करने के लिए वृहत तैयारी करने का निर्देश दिया. इस दौरान उत्तम आवासन, यातायात, विधि व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल-स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधा एवं सूचना तंत्र उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया. बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं के आवासन सुविधा के लिए पटना व इलाहाबाद के तर्ज पर टेन्ट सिटी बनायी जायेगी.

मुख्य सचिव ने डीसी अरवा राजकमल को टेन्ट सिटी बनाने वाली संबंधित प्रतिष्ठानों से संपर्क करने का निर्देश दिया गया. दुम्मा से देवघर के पथों का वृक्षारोपन के साथ-साथ केवल सावन ही नहीं, बल्कि संपूर्ण वर्ष के लिए सुदृढ़ीकरण हेतु कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया गया. मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखने व शौचालय, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा. श्रद्धालुओं को अधिक पैदल न चलना पड़े इसके लिए उपयुक्त जगहों पर ई-रिक्सा की व्यवस्था इस वर्ष से रखना है. इस दौरान शिवगंंगा की सफाई व फिल्ट्रेशन प्लांट को शीघ्र चालू कराने को कहा गया. एलइडी का स्थाल चयन पूर्व से कर लेना है. मुख्य सचिव ने जसीडीह से देवघर तक सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु डीपीआर तैयार कर लेने का निर्देश दिया.
तिवारी चौक व बीएन झा रोड पर बनेगा फुटअोवर िब्रज : इस दौरान डीसी अरवा राजकमल ने तिवारी चौक व बीएन झा रोड पर फुट ओवर ब्रीज की आवश्यकता बतायी. दोनों जगहों पर फुट ओवरब्रिज के साथ-साथ देवघर से रिखिया होते हुए मोहनपुर तक के पथ का सुदृढ़ीकरण व दुम्मा के पास एक भव्य तोरण द्वार का डीपीआर तैयार करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी को मुख्य सचिव ने दिया. विद्युत विभाग को मंदिर के निकट अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया. स्वास्थ्य विभाग में पिछले वर्ष श्रावणी मेला में उपलब्ध सुविधा को और बढ़ाने के लिए नये सिरे से योजना बनाने का निर्देश दिया गया. बाहर से आने वाले दण्डाधिकारियों, चिकित्सकों, पुलिस पदाधिकारियों व बलों के उचित आवासन हेतु अभी से कार्य करने काे कहा गया. देवघर एयरपोर्ट पर रात्रि में लैंड व टेक ऑफ के लिए उपयुक्त व्यवस्था व बैठक हेतु सुविधा सृजित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही स्थानीय शिल्प व खाद्य उत्पाद के मानक रूप से विपणन हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने काे कहा गया. बैठक में एसपी ए विजयालक्ष्मी, डीडीसी जनमजेय ठाकुर, प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन, सीइओ संजय कुमार सिंह, एसडीओ सुधीर कुमार गुुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, डीपीआरओ बीके झा, पीडब्ल्यूडी के इइ अमरेंद्र कुमार साहा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें