7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में किया रोड जाम, हंगामा

दुखद . अनियंत्रित जुगाड़ गाड़ी ने दो वर्षीय बच्चे को कुचला, हुई मौत चौसा प्रखंड की पूर्वी पंचायत के खोखन टोले में सड़क हादसे में दो वर्षीय शिवम कुमार की मौत हो गयी़ इससे आक्रोशित लोगों ने चौसा रूपौली मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. चौसा : चौसा रूपौली मुख्य मार्ग में खोखन टोला […]

दुखद . अनियंत्रित जुगाड़ गाड़ी ने दो वर्षीय बच्चे को कुचला, हुई मौत

चौसा प्रखंड की पूर्वी पंचायत के खोखन टोले में सड़क हादसे में दो वर्षीय शिवम कुमार की मौत हो गयी़ इससे आक्रोशित लोगों ने चौसा रूपौली मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया.
चौसा : चौसा रूपौली मुख्य मार्ग में खोखन टोला में अरजपुर की ओर से टेंट का सामान लेकर आ रही जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आने से रामदेव मंडल का दो वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत गयी़ जुगाड़ गाड़ी जिला पूर्णिया के ज्ञानपुर भित्ता निवासी टेंट मालिक रविंद्र की है़ जुगाड़ गाड़ी का ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया़ इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने घंटों चौसा-रूपौली मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलते ही चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा, अंचलाधिकारी अजय कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों से उचित कार्रवाई करने की बात कही और उचित मुआवजा देने की भी बात कही़
मां का रो- रोकर हाल बेहाल: परिजनों एवं लोगों का कहना था कि शिवम कुमार अपने पिता का एकलौता लड़का था़ मां पूनम देवी का रो-रो कर कह रही थी कि बहुत मांगल-चांगल पर एगो बेटा देलके, वहो छिन ललके़ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था़ वहीं थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेकर केस दर्ज कर लिया गया है़
घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया गया जिसमें सड़क दुर्घटना में एक बालक की मौत हो गयी व अन्य बुरी तरह से घायल हो गया़ जिसमें सभी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में उपचार किया जा रहा है़ वहीं बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने की बात कही़ तत्पश्चात सीओ अजय कुमार ने बताया कि हर संभव प्रयास किया जायेगा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाय़़ मौके पर स्थानीय प्रतिनिधि पूर्व उप प्रमुख विनोद सिंह, पंचायत समिति मुकेश कुमार, सुमन कुमार यादव,अभिनंदन कुमार मंडल एवं ग्रामीण मुन्ना कुमार, पप्पू प्रिंस सहित कई अन्य गांव के ग्रामीण मौजूद थे़
नहीं होता रजिस्ट्रेशन, न ही चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस: जिले में प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के नाक के नीचे सामान ढोने के लिए जुगाड़ गाड़ी का जम कर इस्तेमाल हो रहा है. ट्रैफिक रूल जुगाड़ गाड़ी को गैर-कानूनी करार दे चुकी है इसे न तो ट्रांसपोर्ट महकमे से रजिस्ट्रेशन कराया जाता है न ही गाड़ी को कोई नंबर होता है और तो और उसे चलाने वाले ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता है.
10 से 12 हजार में हो जाती है तैयार जुगाड़ : कबाड़ी बाजार से पंपिंग मशीन, पुरानी मोटरसाइकिल, स्कूटर, आटो रिक्शा और आटा चक्की के पुराने पुर्जों को खरीद कर जोड़-तोड़ कर जुगाड़ गाड़ी तैयार की जाती है. इसे बनाने में 10 से 12 हजार रुपये तक खर्च आता है. तिपहिया ठेला गाड़ी में कल-पुर्जा लगा कर जुगाड़ गाड़ी बना ली जाती है. कोई भी मोटरसाइकिल, स्कूटर या औटो रिक्शा मैकेनिक उसे आसानी से तैयार कर देता है. पर जुगाड़ गाड़ी पर सफर करने वालों की जान हर वक्त हलक में अटकी रहती है. जुगाड़ गाड़ी को चलाने वाले बड़े ही खतरनाक तरीके से सामानों को ढोते हैं. उस पर लोहे का सरिया, बांस और ईंट को लाद का गाड़ी का एक्सेलेटर दबाए तेजी से गाड़ी को सड़कों पर दौड़ाते रहते हैं. इससे उसके आस-पास चलती गाड़ियां और लोग हमेशा ही खतरे की जद में रहती है. बगैर किसी लाइसेंस के हजारों जुगाड़ गाड़ी सड़कों पर हादसों को हर घड़ी न्यौता देते घूम रहे हैं और उन्हें रोकने में कानून के रखवालों की कोई दिलचस्पी ही नहीं है.पर इसके साथ ही वह ट्रैफिक नियमों को भी कदम-कदम पर तोड़ रही है और सड़कों पर मौत बन कर फिर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें