सुपौल : मृतका रीना देवी की सास ललिता देवी ने सदर थाना में आवेदन देकर डाॅ सचिदानंद राय के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. इसमें डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि शनिवार की रात करीब 09:30 बजे रीना को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां चिकित्सक किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत में लगे हुए थे. बार-बार कहने के बावजूद वे परिजनों की बात को अनसुना करते रहे.
काफी देर बीत जाने के बाद पुर्जा पर दवा लिख कर दे दिया, लेकिन जब तक परिजन दवा के लिए निकले, रीना की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 60/17 दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही अनुसंधान आरंभ कर दिया है. गौरतलब है कि शनिवार की देर शाम हृदयाघात के कारण सदर अस्पताल में उपचार के दौरान वार्ड 12 निवासी रीना देवी की मौत हो गयी थी. इसके बाद हुए हंगामे में चिकित्सक डाॅ सचिदानंद राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाद में उनकी ओर से डीएस डाॅ एनके चौधरी ने सदर थाना कांड संख्या 57/17 दर्ज कराया था.