19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला कॉलेज को खिलाड़ियों ने सौंपी उपविजेता ट्रॉफी

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उप विजेता बना है. मंगलवार को कॉलेज परिसर में आयोजित एक समारोह में कॉलेज के विजयी खिलाड़ियों ने प्रोफेसर इंचार्ज डॉ बिनोद कुमार को उप विजेता ट्रॉफी और मेडलों को सौंप दिया. डॉ कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि वे […]

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उप विजेता बना है. मंगलवार को कॉलेज परिसर में आयोजित एक समारोह में कॉलेज के विजयी खिलाड़ियों ने प्रोफेसर इंचार्ज डॉ बिनोद कुमार को उप विजेता ट्रॉफी और मेडलों को सौंप दिया. डॉ कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि वे आगे और भी बेहतर करें. विदित हो कि कॉलेज की माही टुडू ने 400 मीटर में गोल्ड, 200 मीटर में सिल्वर और 100 मीटर दौड़ में ब्रांस मेडल जीता है.

अंजली किस्कू ने हाई जंप में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांस मेडल जीता है. लक्ष्मी हेंब्रम ने लॉग जंप में ब्रांस, लक्ष्मी गोडसोरा ने रीले दौड़ 400 गुणा 4 में, ललीता किस्कू ने 400 गुणा 4 में मेडल जीता, मंजूला किस्कू, हिसी हांसदा, सुलेखा टुडू और लक्ष्मी मुर्मू ने सिल्वर मेडल जीता है. छात्रों में सुनील मार्डी ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड, जितेन मुर्मू ने 100, 200 मीटर दौड़ में ब्रांस मेडल, सुंदर मोहन टुडू ने हैंबर थ्रो में सिल्वर मेडल जीता है. अर्जुन, जितेन, सुनील और मान सिंह ने 100 गुणा 4 मीटर की दौड़ में ब्रांस मेडल जीता है. 28 से 30 जनवरी तक करीम सिटी कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटी घाटशिला कॉलेज की टीम का छात्र-छात्राओं ने माला पहना कर स्वागत किया. विदित हो कि यह टीम पीटीआइ अंबरीश दास के नेतृत्व में इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें