रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 31 जनवरी अंतिम दिन को आये 45 आवेदन
Advertisement
आज से बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं चलेंगी कोचिंग
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 31 जनवरी अंतिम दिन को आये 45 आवेदन जांच के लिए आवेदनों को रखा गया सुरक्षित बक्सर : जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने कोचिंग संचालकों के रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित अवधि मंगलवार को समाप्त हो गयी. मंगलवार को तिथि समापन के अंतिम समय में रजिस्ट्रेशन […]
जांच के लिए आवेदनों को रखा गया सुरक्षित
बक्सर : जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने कोचिंग संचालकों के रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित अवधि मंगलवार को समाप्त हो गयी. मंगलवार को तिथि समापन के अंतिम समय में रजिस्ट्रेशन के लिए शिक्षा विभाग में भीड़ लग गयी. इस तरह जिले में करीब 30 नये एवं 15 पुराने कोचिंग संस्थानों के आवेदन पड़े हैं. इस साल कोचिंग संचालकों ने रजिस्ट्रेशन कराने के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखायी है. अब आज से जिले में बिना रजिस्ट्रेशन एक भी कोचिंग संस्थान संचालित नहीं चलेंगी. बिना रजिस्ट्रेशन के चलानेवाले कोचिंग संचालकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई का मूड बना लिया है. जिले में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विभाग ने पहल शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग की मानें, तो जिले में एक सौ 50 से ज्यादा कोचिंग संस्थानें वर्तमान में चल रहे हैं. पिछली बार जिले में 68 कोचिंग संस्थानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. पूर्व में रजिस्टर्ड कोचिंग संस्थानें भी अपना रिन्यूवल कराने में भी दिलचस्पी नहीं दिखाये.
इस तरह सत्र 17 में महज तीस नये एवं 15 पुराने कोचिंग संस्थानों ने अपना आवेदन रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग के पास जमा किया है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के डीपीओ अरिंजय कुमार ने बताया कि निबंधन के लिए आये आवेदनों की जांच होगी. अंतिम समय में आये आवेदनों को सुरक्षित रखा गया है. उनकी संख्या की गिनती नहीं हो सकी है. जांच के बाद ही कोचिंग संस्थानों को निबंधित किया जायेगा. बिना निबंधन के चलनेवाले कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement