17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज

कवायद. डीपीआर तैयार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी गयी फाइल छपरा (सारण) : छपरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होगा. इसके लिए डीपीआर तैयार कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दिया गया है. उक्त बातें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव रजनीश कुमार महजान ने सदर अस्पताल में संवाददाताओं से बातचीत […]

कवायद. डीपीआर तैयार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी गयी फाइल

छपरा (सारण) : छपरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होगा. इसके लिए डीपीआर तैयार कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दिया गया है. उक्त बातें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव रजनीश कुमार महजान ने सदर अस्पताल में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहीं. प्रधान सचिव ने कहा कि डीपीआर को स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू हो जायेगा. मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में होगा. इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है और भूमि स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित हो चुकी है.
प्रधान सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के प्रति विभाग तत्पर है. यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल को चालू कराने की योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. एक सवाल के जवाब में प्रधान सचिव ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इसकी
मॉनीटरिंग की जा रही है और भवन का निर्माण होते ही मेडिकल की पढ़ाई शुरू करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. इसको लेकर प्रधान सचिव ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ अरुण कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार, उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक रमेशचंद्र कुमार, डीपीएम धीरज कुमार, आरपीएम अनिशा समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न योजनाओं-कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की.
दूर होगी मैन पावर की कमी, सीएस करेंगे बहाली : अस्पतालों में मैन पावर की कमी दूर होगी. अब सिविल सर्जन अपने स्तर से रिक्त पदों पर कर्मियों की बहाली करेंगे. प्रधान सचिव श्री महाजन ने कहा कि राज्य के सभी सिविल सर्जनों को यहा अधिकार दे दिया है. जिले में चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ समेत अन्य कर्मियों को बहाल करने की जिम्मेवारी सिविल सर्जन की होगी. इसके लिए किसी तरह की स्वीकृति की भी जरूरत नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारियों, विशेषज्ञ चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ, एएनएम, जीएनएम समेत अन्य पदों पर पूरे बिहार में बहाली की जा रही है. चिकित्साकर्मियों की कमी दूर करने के लिए संविदा पर बहाली की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. प्रधान सचिव ने स्वीकार किया कि चिकित्साकर्मियों की कमी है, जिसे दूर करने के लिए जिले में पांच पारा मेडिकल कॉलेज भी खोलने की स्वीकृति दी जा चुकी है. सदर अस्पताल में जीएनएम स्कूल भी जल्द चालू किया जायेगा. इसके लिए भवन का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है.
दस बेडों का होगा आइसीयू : प्रधान सचिव ने कहा है कि सदर अस्पताल के आइसीयू के बेडों की संख्या चार से बढ़ा कर दस करने की स्वीकृति दी गयी है. आइसीयू में चिकित्साकर्मियों की कमी है, जिसे दूर करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है. प्रधान सचिव ने बताया कि कमियां थीं, वह दूर हो चुकी हैं. बर्न वार्ड में एसी लग गया है.
धन की नहीं है कमी : प्रधान सचिव ने कहा कि अस्पताल में वेंटिलेटर लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए धन की कोई कमी नहीं है. मरीजों की सुविधा के लिए सदर अस्पताल में सिटी स्कैन, जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए आवश्यक निर्देश दे दिया गया है. पैथॉलोजी में भी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जाने हैं. इसके लिए उपकरणों की सूची मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन तथा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को भी आवश्यक उपकरणों का क्रय करने के लिए अधिकृत किया गया है. चादर व कंबल की कमी दूर होगी. आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है.
500 बेडों का होगा सदर अस्पताल आपातकालीन होगा अलग : प्रधान सचिव
प्रधान सचिव ने रिक्त पदों को भरने का दिया निर्देश
सदर अस्पताल को पांच सौ बेड की क्षमता का बनाया जायेगा. इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है. पहले से सदर अस्पताल में 200 बेड की क्षमता है. आपात कालीन कक्ष को महिला अस्पताल के भवन से अलग किया जायेगा. इसके लिए आपात कालीन अस्पताल के भवन का अलग से निर्माण कराया जायेगा. पोस्टमार्टम हाउस का भवन बनाकर तैयार होने वाला है. कुछ काम बाकी है, जिसे शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है. निर्माण पूर्ण होते ही पोस्टमार्टम हाउस को चालू कर दिया जायेगा. क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें