25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगोली व फूलों से सजीं गलियां

स्वागत. निश्चय यात्रा पर सीएम के आगमन पर सिंगों की ध्वनि से गुंजायमान हुआ चौपाल सीवान : निश्चय यात्रा पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर निजामपुर गांव में उत्सव का माहौल रहा. गांव की गलियों में विभिन्न स्थानों पर बनी आकर्षक रंगोलियां व फूलों की लड़ियां किसी बड़े उत्सव के माहौल […]

स्वागत. निश्चय यात्रा पर सीएम के आगमन पर सिंगों की ध्वनि से गुंजायमान हुआ चौपाल

सीवान : निश्चय यात्रा पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर निजामपुर गांव में उत्सव का माहौल रहा. गांव की गलियों में विभिन्न स्थानों पर बनी आकर्षक रंगोलियां व फूलों की लड़ियां किसी बड़े उत्सव के माहौल को परिभाषित कर रही थीं. महादलित बस्ती की आबादी सुबह से ही अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के इंतजार में नजरें टिकाई थीं. उनके आगमन पर सिंगों की ध्वनि से हर गली गुंजायमान हो गयी. अपने मुख्यमंत्री का लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
जत्थे में खड़े लोगों ने मुख्यमंत्री का किया अभिवादन : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल से लेकर मुख्य मार्ग तक तोरणद्वार व जदयू के झंडे से पटा हुआ था. पूरे रास्ते में मुख्यमंत्री की एक झलक को पाने के लिए लोग व्याकुल दिखे. लोगों ने जब अपने मुख्यमंत्री का जयकारा लगाया, तो सीएम ने भी हाथ हिला कर अभिवादन किया.
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम तथा एमएलसी शिव प्रसन्न यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इसके अलावा पार्टी के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैशर, राज्य परिषद सदस्य विजय प्रसाद वर्मा, जिला पार्षद नीरज कुमार, पूर्व जिला पार्षद लालबाबू प्रसाद, महावीर प्रसाद, मो.अली, रामदेव सिंह, नंदलाल सिंह, जयशंकर सिंह, प्रकाश पांडे, अजय कुमार, मुकेश कुमार सिंह, पाल सिंह, उमेश प्रसाद, अशोक कुमार, निकेश चंद्र तिवारी, अब्दुल करीम रिजवी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नन्हें खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अमिरूल्लाह सैफी, नंदलाल राम समेत अन्य लोग स्वागत में शामिल रहे.
मुख्यमंत्री का लोगों ने माल्यार्पण कर किया स्वागत
मुख्यमंत्री को डीएम व मुखिया ने की पेंटिंग भेंट
चौपाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत करते हुए जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने सीएम को आकर्षक पेटिंग भेंट की. पेंटिंग को रजनीश कुमार ने तैयार किया था. इसे देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सराहना की. इसके पूर्व ग्राम पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह ने अपनी ग्राम पंचायत की तरफ से स्वागत करते हुए पेंटिंग भेंट की. यह पेंटिंग शराब बंदी का संदेश दे रही थी.
कला जत्था के गीतों पर झूम उठे लोग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सम्मान में कला जत्था की टीम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. जत्था की टीम ने दूध पिय राजा, शराब पियल छोड़ द गीत प्रस्तुत कर शराबबंदी लेकर शुरू हुए अभियान के लिए मुख्यमंत्री का गुणगान किया. कला जत्था के गीतों की धुन पर वहां मौजूद सभी लोग झूम उठे. लोगों ने गीत के संदेश को सराहा तथा गायकों की प्रस्तुति को सुन कर हर्षित हो उठे.
जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर किया सीएम का स्वागत
चौपाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले के विधायक व अन्य प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. स्वागत करनेवालों में दरौंदा की विधायक कविता सिंह, बड़हरिया के विधायक श्याम बहादुर सिंह, जीरादेई के विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, रघुनाथपुर के विधायक हरिशंकर यादव, महाराजगंज के हेमनारायण साह के अलावा जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी, एमएलसी शिवप्रसन्न यादव, पचरुखी की प्रखंड प्रमुख नसीमा खातून शामिल रहीं.
जिला प्रशासन के कार्यों की सीएम ने की सराहना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निजामपुर में हुए कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सात निश्चय के तहत संचालित कार्यों का संबंधित अधिकारी तन्मयता से क्रियान्वित कर रहे हैं. इसके पूर्व डीएम महेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का अनुपालन कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें