22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल्फी के शौकीनों के लिए बाजार में आया Oppo A57, जानें क्या है स्मार्टफोन में और खास

नयी दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओपो ने अपना नया स्मार्टफोन-A57 भारत में लॉन्च कर दिया है जिसका इंतजार स्मार्टफोन यूजरों को काफी दिनों से था. यह एक मिड-रेंज का स्मार्टफोन है जिसे पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन में यह है खास 1. ओपो A57 ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शैलो […]

नयी दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओपो ने अपना नया स्मार्टफोन-A57 भारत में लॉन्च कर दिया है जिसका इंतजार स्मार्टफोन यूजरों को काफी दिनों से था. यह एक मिड-रेंज का स्मार्टफोन है जिसे पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था.

स्मार्टफोन में यह है खास

1. ओपो A57 ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शैलो पर आधारित कंपनी की ColorOS 3.0 स्किन पर रन करता है.

2. स्मार्टफोन में 5.2 इंच का HD LCD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है.

3. स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास भी उपलब्ध है.

4. ओपो A57 1.4 GHz स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम से लैस है.

5. स्मार्टफोन में अड्रीनो 505 GPU भी है.

6. स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है और 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है.

कैमरे की बात

1. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा है, जिसका अपर्चर f/2.2 है, इतना ही नहीं यह PDAF से भी लैस है और LED फ्लैश भी इसमें दी गई है.

2. स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा है, जिसका अपर्चर f/2.0 है. स्मार्टफोन में फ्रंट पर फिजिकल होम बटन दिया गया है, जिसके ऊपर फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है.

कनेक्टिविटी की बात

1. स्मार्टफोन 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, और ब्लूटूथ सपॉर्ट करता है.

2. स्मार्टफोन में 2900mAh बैटरी लगाई गई है.

अन्य जानकारी

1. ओपो A57 की कीमत केपनी ने 14,990 रुपये रखी है.

2. 3 फरवरी से यह सभी अग्रणी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें