नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बार के विधानसभा चुनावों में प्रचार करतीं नजर नहीं आयेंगी. कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इस प्रकार के संकेत दिए हैं. पार्टी सूत्रों की माने तो सोनिया गांधी की तबियत बहुत दुरुस्त नहीं है इसलिए वह चुनाव के दौरान प्रचार करने में असमर्थ हैं. वह किसी भी राज्य में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी.
हालांकि जानकारों ने इस खबर को अलग ढंग से लिया है. उन्होंने सारी चीजों का आंकलन करके कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अखिलेश यादव की सपा से गठबंधन करने के बाद उनको मुख्य भूमिका में लाने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है.
यहां उल्लेख कर दें कि रविवार को जब राहुल गांधी और अखिलेश यादव की लखनऊ में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई थी तब जब उनसे यह पूछा गया था कि क्या मुलायम सिंह और सोनिया गांधी चुनाव प्रचार करेंगे तो अखिलेश ने इस सवाल का जवाब बड़े ही सहज ढंग से देते हुए कहा था कि उन्हें इन नेताओं का आर्शीवाद प्राप्त है. अखिलेश के इस बयान के बाद मुलायम सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि वह इस गठबंधन से खुश नहीं हैं लिहाजा वह प्रचार कार्य से दूर रहेंगे.
गौर हो कि यूपी में सपा और कांग्रेस के गठबंधन के कारण सत्तारुढ दल सपा 298 सीटें और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. हालांकि कुछ सीटों को लेकर अभी भी दोनों पार्टियों के बीच गतिरोध जारी है.