पटना : राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके में स्थित महिला रिमांड होम से एक शर्मनाक और सनसनीखेज वारदात की खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक वहां रहने वाली मूक बधिर युवती के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. रेप के आरोपी मजदूर को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक रिमांड होम में इन दिनों निर्माण का कार्य चल रहा है. पुलिस के मुताबिक निर्माण कार्य करने आये मजदूर मोहन कुमार ने इस रेप की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि रिमांड होम की अधीक्षक अवकाश पर थीं. इसी बीच जब वह रिमांड होम पहुंची तो इस मामले का खुलासा हुआ. उसके बाद इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गयी.
पुलिस की माने तो आरोपी मोहन कुमार ने मूक-वधिर युवती को एक सुनसान कमरे में ले जाकर रेप किया. बाद में कर्मचारियों ने उसे उस कमरे से आपत्तिजनक अवस्था में धर दबोचा. स्थानीय पुलिस के मुताबिक आरोपी लखीसराय जिले के अवगोला गांव का रहने वाला है. पटना में वह किराये पर रहकर मिस्त्री का काम करता है. पीड़ित युवती दो सालों से रिमांड होम में है. रिमांड होम में सैकड़ों लड़कियां रहती हैं. इस घटना ने एक बार फिर रिमांड होम की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े किये हैं.