10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो: दिनदहाड़े घर में घुसकर व्यवसायी को गोली मारी

जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड स्थित सुभाष कॉलोनी निवासी राशन दुकानदार कैलाश चंद्र अग्रवाल (55) को तीन अज्ञात युवकों ने घर में घुस कर गोली मार दी. उनका टीएमएच में इलाज चल रहा है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. गोली उनके जबड़े में फंसी हुई है. घटना सोमवार की सुबह आठ बजे की है. […]

जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड स्थित सुभाष कॉलोनी निवासी राशन दुकानदार कैलाश चंद्र अग्रवाल (55) को तीन अज्ञात युवकों ने घर में घुस कर गोली मार दी. उनका टीएमएच में इलाज चल रहा है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. गोली उनके जबड़े में फंसी हुई है. घटना सोमवार की सुबह आठ बजे की है. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है. हमलावरों ने गोली मारने से पहले कैलाशचंद्र अग्रवाल के सर पर पिस्टल की बट से हमला किया और उनकी पत्नी व बहू के गले से चेन लूटने का प्रयास भी किया था.

भागने के क्रम में हमलावरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई हैं, जिनके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गयी है. पुलिस को जांच में परिवार वालों की तरफ किसी से दुश्मनी होने की बात नहीं बतायी गयी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस इस घटना में पहचान के युवकों के हाथ होने का अंदेशा लगा रही है. घटना के बाद एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी अजय केरकेट्टा, उलीडीह तथा आजादनगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. समाचार लिखे जाने तक मानगो थाने में किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गयी है.

तीन दिन पहले भाड़ा के बारे में पूछने के लिए आये थे दो लड़के : तीन दिन पहले दो लड़के रमेश चंद्र अग्रवाल (कैलाशचंद्र के भाई) के घर मकान भाड़ा में देने की बात पूछने आये थे, लेकिन परिवार के लोगों ने मना कर दिया था. पुलिस को आशंका है कि घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी रेकी करने आये थे.
बहू ने कहा-ससुर को छोड़ दो और गहने ले लो
बहू पूजा अग्रवाल ने बताया कि सोमवार की सुबह उनके ससुर (कैलाश अग्रवाल) कबूतरों को बाहर आंगन में दाना दे रहे थे. वह किचन में थी. इसी दौरान अचानक तीन युवक घर में घुसे. ससुर के साथ मारपीट की और उन्हें ठेलते हुए घर के अंदर हॉल में लाकर उन पर पिस्तौल सटा दी. पूजा और उसकी सास ने जब शोर मचाना शुरू किया, तो तीनों युवकों ने उनके गहने मांगे. पूजा ने ससुर को छोड़ने की शर्त पर गहना देने की बात कही, तो वे नहीं माने और ससुर के साथ और मारपीट करने लगे. बहू और सास घर के बरामदे में निकलकर शोर मचाने लगीं, तो अचानक गोली चलने की आवाज आयी. वे अंदर आने लगीं, तो अपराधी पैदल ही भाग गये. अंदर पहुंचने पर सास और बहू ने श्री अग्रवाल को लहूलुहान स्थिति में गिरा पाया. उन्हें तत्काल टीएमएच ले जाया गया. हालांकि, टीएमएच में विजय अग्रवाल के मुताबिक कैलाश चंद्र अग्रवाल की बहू के गले की चेन लूटकर ले जाने का प्रयास अपराधियों ने किया था.
सिर्फ छिनतई की नीयत से नहीं, बल्कि व्यवसायी को गोली मारने के पीछे अपराधियों का कोई और उद्देश्य हो सकता है. किसी से दुश्मनी की बात सामने नहीं आयी है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पूर्व में किसी ने फोन पर रंगदारी मांगी हो या फिर अन्य कोई कारण, सभी पर जांच जारी है. प्रशांत आनंद, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें