Advertisement
नीतीश ने की नयी बात, बिहार के साथ पूरा भारत होगा नशामुक्त
आरा/बक्सर : शराबबंदी कानून ने बिहार में इतिहास रच दिया. इससे लोगों की जीवनशैली बदल गयी है. मेरा दावा है कि अगर पूरे देश में नशाखोरी पर रोक लग जाये, तो भारत अग्रणी देशों की श्रेणी में खड़ा हो जायेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के सखुआ […]
आरा/बक्सर : शराबबंदी कानून ने बिहार में इतिहास रच दिया. इससे लोगों की जीवनशैली बदल गयी है. मेरा दावा है कि अगर पूरे देश में नशाखोरी पर रोक लग जाये, तो भारत अग्रणी देशों की श्रेणी में खड़ा हो जायेगा.
उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के सखुआ गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. मुख्यमंत्री सखुआ गांव में निश्चय यात्रा के नौवें चरण के क्रम में योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे थे. उन्होंने निश्चय योजना के तहत कराये गये कार्यों का जायजा लेने के बाद कहा कि अगले चार साल में हर घर में नल का पानी पहुंच जायेगा. बिजली का कनेक्शन और शौचालय की व्यवस्था करना सरकार का निर्णय नहीं, बल्कि निश्चय है. बगैर किसी का नाम लिये मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग शांति से काम करनेवाले हैं. जमीन के आदमी हैं और जमीन पर ही रहना चाहते हैं. न्याय के साथ विकास हमारी सरकार का लक्ष्य है. कुछ लोग ऐसे हैं, जो खूब हवाबाजी करते हैं और धरातल पर कुछ भी दिखायी नहीं देता है, लेकिन जनता सब जानती है.
बक्सर पहुंचे सीएम ने कहा कि 17 मार्च को बक्सर का स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस के पहले अगर बक्सर जिला खुले में शौच से मुक्त हो जाता है, तो मैं एक बार फिर विश्वामित्र की धरती पर आऊंगा और यहां के लोगों का अभिवादन करूंगा. उन्होंने जिले में पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की भी बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement