10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीता मिश्रा बनी श्रीमती चाकुलिया

चाकुलिया: गूंज महोत्सव का समापन आज, 105 प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत निर्मल सूत्रधर बना डांस झारखंड डांस का विजेता चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला परिसर में नेताजी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव का समापन 31 जनवरी को होगा. मेला के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी […]

चाकुलिया: गूंज महोत्सव का समापन आज, 105 प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत

निर्मल सूत्रधर बना डांस झारखंड डांस का विजेता
चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला परिसर में नेताजी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव का समापन 31 जनवरी को होगा. मेला के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा. बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम मौसमी पाल, द्वितीय फुलमनी हेंब्रम, तृतीय अर्पणा महतो, 200 मीटर दौड़ में प्रथम मौसमी पाल, द्वितीय मैनो टुडू, तृतीय बबिता मुंडा, लंबी कूद में प्रथम मौसमी पाल, द्वितीय मैनो टुडू, तृतीय बबिता मुंडा, ऊंची कूद वर्ग में प्रथम सोमवारी सोरेन, द्वितीय मौसमी पाल, तृतीय बबिता मुंडा, तीरंदाजी में प्रथम सुनी हांसदा, द्वितीय ठाकुर मुनी सोरेन, तृतीय एम हांसदा, 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम राहुल पाल,
द्वितीय जगदीश सरदार, तृतीय जीतेन मुर्मू, जूनियर वर्ग चित्रांकन में प्रथम राज कुमार साव, सीनियर में प्रथम सविता महतो, द्वितीय निकिता बेरा, तृतीय मल्लिका मुर्मू, मैराथन दौड़ में प्रथम वर्षा सोरेन, द्वितीय सुनील मुर्मू, विस स्तर के मैराथन रेस में प्रथम काली चरण किस्कू, द्वितीय संजय लोबिन बास्के, डांस के लिटिल चैंप में प्रथम रौशन पात्र, द्वितीय साहिल भुदिया, तृतीय पूनम बेरा, सा रे गा मा पा में प्रथम कौशिक दास, द्वितीय सचिदानंद, तृतीय स्वागता दास, डांस झरखंड में प्रथम निर्मल सूत्रधर, द्वितीय मिस लक्ष्मी, तृतीय प्रिया घोष, साइकिल रेस राष्ट्रीय स्तर में प्रथम डोमन सोरेन, द्वितीय दिलीप मुर्मू, विस स्तर साइकिल रेस में प्रथम परेश हांसदा, द्वितीय स्थान सुनाराम मुर्मू को मिला. संगीत मिश्रा ने श्रीमती चाकुलिया का खिताब जीता है. कौन बनेगा लखपति में विनय दास पांच हजार, पुरुषोत्तम पातर चार हजार, शुभम मिश्रा एक हजार, नितीश कुमार ने एक हजार रुपये जीता. कमेटी के संरक्षक समीर महंती ने बताया कि 31 जनवरी को विभिन्न प्रतियोगिता के 105 विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि समाजसेवी आस्तिक महतो पुरस्कृत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें