25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41 हजार कर्मियों का होगा बीमा पीएफ और पेंशन की भी सुविधा

इपीएफओ ने सरकार के विभिन्न विभागों के सचिव को लिखा पत्र सुबोध कुमार नंदन पटना : सब कुछ ठीकठाक रहा तो राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ठेके पर काम कर रहे करीब 41100 कर्मियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) की पेंशन योजना का लाभ मिल सकता है. इसके लिए इपीएफओ ने राज्य सरकार […]

इपीएफओ ने सरकार के विभिन्न विभागों के सचिव को लिखा पत्र
सुबोध कुमार नंदन
पटना : सब कुछ ठीकठाक रहा तो राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ठेके पर काम कर रहे करीब 41100 कर्मियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) की पेंशन योजना का लाभ मिल सकता है.
इसके लिए इपीएफओ ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के सचिव को पत्र लिखा है, ताकि ठेके पर वर्षों से काम कर रहे कर्मियों को सरकारी सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सके. फिलहाल यह कर्मचारी बीमा, पीएफ और पेंशन से वंचित हैं.
यह प्रस्ताव इपीएफओ ने कर्मचारी सदस्यता अभियान-2017 के तहत भेजा है. यह विशेष अभियान 31 मार्च तक चलेगा. मिली जानकारी के अनुसार इपीएफओ ने अब तक सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे किसान सलाहकार, किसान समन्वयक, विकास मित्र , डीआरडीए,न्याय मित्र, न्याय सचिव, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के कर्मचारी के अलावा अन्य विभागों में ठेके पर काम कर रहे लगभग 41 हजार कर्मचारियों की पहचान की है. अधिकारियों का कहना है कि इससे कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. साथ ही राज्य सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें