Advertisement
डाकघरों में चार माह में महज 50 लोगों ने जमा किये होल्डिंग टैक्स
पटना : लोग समय पर और बिना परेशानी अपना होल्डिंग टैक्स जमा कर सकें, इसके लिए डाक विभाग ने शहर के 12 मुख्य डाकघरों में विशेष काउंटर खोला था. लेकिन, चार माह में महज 50 लोगों ने ही डाकघरों में होल्डिंग टैक्स जमा किया है. इससे डाक विभाग के अधिकारी परेशान हैं. उन्हें समझ में […]
पटना : लोग समय पर और बिना परेशानी अपना होल्डिंग टैक्स जमा कर सकें, इसके लिए डाक विभाग ने शहर के 12 मुख्य डाकघरों में विशेष काउंटर खोला था. लेकिन, चार माह में महज 50 लोगों ने ही डाकघरों में होल्डिंग टैक्स जमा किया है. इससे डाक विभाग के अधिकारी परेशान हैं.
उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या किया जाये. मिली जानकारी के अनुसार अक्तूबर से लेकर दिसंबर तक 50 लोगों ने ही डाकघरों में होल्डिंग टैक्स जमा किया है. टैक्स के रूप में लगभग 2.36 लाख रुपये जमा हुए हैं.
पटना नगर निगम और डाक विभाग ने पिछले वर्ष 21 सितंबर को एक समझौता किया था. जिसके तहत राजधानी के 12 मुख्य डाकघरों में होल्डिंग टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू की गयी थी. इसके लिए डाक विभाग ने एक विशेष साॅफ्टवेयर तैयार किया और साथ डाकघरों में इसके लिए विशेष काउंटर खोला था.
कहां-कहां है सुविधा : पटना जीपीओ, अनिसाबाद, आशियाना नगर, बांकीपुर, लालबहादुर शास्त्री, गुलजारबाग, लोहिया नगर, पाटलिपुत्र काॅलोनी, पटना सिटी, सचिवालय, पटना मेडिकल कॉलेज, एसएम मिल्स (पटना सिटी).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement