17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन लुटेरा गिरोह का खुलासा

मुजफ्फरपुर : वाहन लूट मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम लूट की दो लग्जरी गाड़ी के साथ ही उसको ठिकाने लगानेवाले छह अपराधियों को दबोचा है. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अंतरजिला वाहन लूट सरगना सहित एनएच पर वाहन […]

मुजफ्फरपुर : वाहन लूट मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम लूट की दो लग्जरी गाड़ी के साथ ही उसको ठिकाने लगानेवाले छह अपराधियों को दबोचा है. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अंतरजिला वाहन लूट सरगना सहित एनएच पर वाहन लूट में शामिल आधे दर्जन लोगों के नामों का खुलासा किया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

एक सप्ताह में लूटे गये सात वाहन : जिले से होकर गुजरनेवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सप्ताह में वाहन लुटेरा गिरोह ने सात वाहनों की लूट की थी. इसमें कई लग्जरी गाड़ियां भी थी. 19 जनवरी की रात काले रंग के स्कॉर्पियों पर सवार अपराधियों ने पहले कुढ़नी के मधौल में बोलेरो लूटा. उसके बाद अहियापुर के बैरिया में पीक अप और फिर उक्त थाने के ही एसकेएमसीएच के पास स्कॉर्पियों की लूट कर ली. पुलिस अभी इन तीन वाहनों के लूट में शामिल अपराधियों के टोह में लगी ही थी कि फिर 27 जनवरी को काले रंग के स्कॉर्पियों पर ही सवार अपराधियों ने तीन जगहों पर लूट की घटना को अंजाम देकर स्कॉर्पियों,पीक अप व एक्सयूवी गाड़ी लूट ली.
इसके एक दिन पूर्व इसी गिरोह के अपराधी वैशाली सदर थाना क्षेत्र के लालगंज रोड में चंद्रालय गांव के पास से नालंदा के संजय कुमार की स्कॉर्पियों हथियार के बल पर लूट ली. इस मामले में वैशाली के सदर थाने में कांड संख्या-31/17 दर्ज है.
एनएच पर लगातार हो रही वाहन लूट की घटना से पुलिस भी सकते में आ गयी. इस मामले में लापरवाही बरतनेवाले तीन पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित करते हुए एसएसपी विवेक कुमार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया. एसएसपी ने सहायक पुलिस अधीक्षक सरैया व नगर डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अपराधियों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया था. मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी में पुलिस को सफलता हाथ लगी और 26 जनवरी को हाजीपुर से लूटी गयी स्कॉर्पियों, सफारी गाड़ी के साथ ही छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने अपना नाम मो. अली (मुस्तफापुर, अहियापुर),सत्यम कुमार उर्फ रानू(रामपुरदयाल,पीयर),अब्दुल शहनशाह,मो. नौशाद (बेनीबाद),मो.
इरफान(दामोदरपुर,कांटी),पप्पू महतो (पकड़ी पकोही,करजा) बताया. साथ ही लूट की गाड़ी को ठिकाने लगाने की बात भी स्वीकारते हुए इसमें शामिल छह अपराधियों के नामों का खुलासा किया. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने लूट की इस घटना में ब्रह्मपुरा क्षेत्र के एक व्यक्ति के नामों का खुलासा करते हुए उसे सरगना के रूप में चिन्हित किया है. पुलिस सरगना सहित अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चांदनी चौक,कांटी,करजा के साथ ही आसपास के जिलों दरभंगा व मोतिहारी में छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें